Home > वीडियो > Sister Goals! बहन नुपुर की संगीत में कृति सेनन का दिखा सबसे अलग और बिंदास अंदाज!

Sister Goals! बहन नुपुर की संगीत में कृति सेनन का दिखा सबसे अलग और बिंदास अंदाज!

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की संगीत सेरेमनी में सेनन बहनों ने अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग और धमाकेदार डांस से चार चांद लगा दिए, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कृति और नुपुर का प्यार साफ झलक रहा है, जहां वे अपनी पूरी 'ब्राइड स्क्वाड' के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं, पीले लिबास में सजी इन बहनों की मस्ती और डांस फ्लोर पर मचे 'धमाके' ने इस वेडिंग सीजन को और भी यादगार बना दिया है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 10, 2026 2:03:32 PM IST

Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की रस्में उदयपुर में जोरों-शोरों से चल रही हैं, संगीत (Sangeet) सेरेमनी के मौके पर सेनन बहनों ने जमकर मस्ती की और ढोल की थाप पर डांस किया, पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट्स में कृति और नुपुर का प्यार और उनकी “सिस्टर स्क्वाड” का धमाकेदार डांस इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

संबंधित खबरें

Advertisement