Your browser doesn't support HTML5 video.
Kashish Kapoor : कशिश कपूर (Kashish Kapoor) का ये फैशन मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, ऑन कैमरा (On Camera) उनका सस्ता और बेहद रिवीलिंग ड्रेस (revealing dress) पहनना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया, लोग नाराज हैं और कईयों ने इसे फैशन फेल तक कह डाला, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर मजाक और ट्रोलिंग हो रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह ड्रेस कशिश (Kashish) के लिए बहुत ही ओवर एक्सपोस (Over-Expose) साबित हुआ,अब सवाल यह उठ रहा है कि यह फैशन एक्सपेरिमेंट था या जान कर किया या फिर बस एक बड़ी गलती? फैंस अपनी राय दे रहे हैं और हर तरफ बस यही चर्चा है.

