Your browser doesn't support HTML5 video.
Nazia Elahi Khan: एयरपोर्ट पर इंडिगो कर्मचारी अब्दुल्ला के साथ नाजिया इलाही खान द्वारा उनकी धार्मिक पहचान को लेकर बदसलूकी और सांप्रदायिक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान नाजिया ने “पूरा देश तुम अब्दुल्ला से परेशान है” जैसे नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर पेशेवर कर्तव्य निभा रहे कर्मचारियों के प्रति बढ़ते पूर्वाग्रह और धार्मिक घृणा को दर्शाती है, जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है.

