Your browser doesn't support HTML5 video.
Girl Named India: बच्ची का नाम इंडिया मां ने खा खूसूरत देश पर रखा है नाम, विदेश की धरती पर एक बच्ची ने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया, उसकी मां ने उसे एक अनोखी पहचान दी, जिससे हर कोई भारत की संस्कृति और परंपरा से प्रभावित हुआ, जहां भी वह बच्ची जाती, लोग उसकी भारतीय झलक और प्यारी मुस्कान की तारीफ किए बिना रह नहीं पाते, इस तरह उस मासूम के जरिए ‘इंडिया’ का नाम न केवल विदेश में गूंजा, बल्कि भारतीय पहचान का गर्व भी और बढ़ गया.

