WWE Fight On Road: सड़क के बीच ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोग WWE तक को भूल गए, दरअसल, यहां लड़ाई दो औरतों की कठपुतलियों की थी, जिन्हें एक कलाकार अपनी अनोखी आवाजों के जरिए आपस में लड़वा रहा था, कलाकार कभी एक कठपुतली की आवाज निकालता तो कभी दूसरी की, जिससे ऐसा लग रहा था मानो दोनों औरतें आमने-सामने महासंग्राम में उतरी हों, उनके लड़ने का अंदाज, डायलॉग्स और एक्सप्रेशन इतने मजेदार थे कि देखने वालों का सिर चकरा गया और हंसी नहीं रुकी, सड़क पर खड़े लोग इस अनोखी कला का भरपूर आनंद लेते नजर आए, जिसमे से एक औरत दूसरी औरत को पटक पटक क्र मारती नजर आयी जिससे लोगो की देख हंसी नै रुकी.
95