Your browser doesn't support HTML5 video.
Fact Check: बिहार में चुनावों के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को दसवीं बार शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें मैदान में अफरा-तफरी जैसा माहौल दिखाई दे रहा है,इस वीडियो को पटना के गांधी मैदान का बताया जा रहा था, लेकिन फैक्ट-चेक करने के बाद पता चला कि यह वीडियो पटना का नहीं, बल्कि राजस्थान के पाली का है. वायरल वीडिो दरअसल पाली में हुए DNT प्रदर्शनों का है.

