Your browser doesn't support HTML5 video.
Ayesha Khan: आईशा खान (Ayesha Khan) ने दिवाली पार्टी 2025 (Diwali Party 2025) में अपने ब्राउन शरारा (Brown Sharara) लुक और मुस्सलमानी तड़के से सबका ध्यान खींचा, उनके खूबसूरत अंदाज और स्टाइल पर सोशल मीडिया उजर्स ने जमकर कमेंट्स किए, किसी ने तारीफ की के क्या खूबसूरती है यार, तो किसी ने मजाक में कहा की पार्टी की असली जान तो यही बन गईं, आईशा खान (Ayesha Khan) का यह लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया और पार्टी की महफिल में उनका जलवा हर किसी की निगाहों में बस गया.

