Your browser doesn't support HTML5 video.
लाल साड़ी में सजी दो धांसू हसीनाओं ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका जब उन्होंने ‘बीड़ी जलइले’(Beedi Jalaile) गाने पर ऐसा आग लगा देने वाला डांस किया कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं, स्टेज पर नहीं, सड़क पर नहीं – ये जलवा तो कैमरे में कैद हुआ और सीधा इंटरनेट पर वायरल हो गया दोनों ने अपने एक्सप्रेशन, स्टेप्स और जलवों से ऐसा माहौल बनाया कि मानो पूरे माहौल में आग लग गई हो,लोग कमेंट्स में कह रहे हैं, ‘भईया, फायर ब्रिगेड बुलाओ.

