Your browser doesn't support HTML5 video.
Delhi AQI 500 Air Pollution Severe: दिल्ली में वायु क्वालिटी इनफॉर्मर (AQI) का हालात बेहद गंभीर हो गया है, हाल ही में एक व्यक्ति ने अपनी कार के AQI मीटर के जरिए प्रदूषण का स्तर मापा और एक चौकाने वाला अनुभव साझा किया, जब उसने कार का शीशा बंद रखा, तो मीटर पर AQI का स्तर अपेक्षाकृत कम दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही शीशा खोला, यानी बाहर की हवा अंदर आई, मीटर ने महज 2 सेकंड में ही 500 के पार का खतरनाक स्तर दिखा दिया, यह घटना साफ तौर पर दर्शाती है कि दिल्ली की हवा कितनी जहरीली और लोगों की सेहत के लिए खतरा बनी हुई है, विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे समय में लोगों को मास्क पहनने, घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल और अधिकतर समय घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है, AQI 500 के पार पहुंचना ‘गंभीर’ श्रेणी का संकेत है और यह बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा उत्पन्न करता है.

