Home > वीडियो > Deepika Padukone Birthday: फैंस ने ताजा की ‘ओम शांति ओम’ की यादें, एक्ट्रेस की आंखों में आए आंसू!

Deepika Padukone Birthday: फैंस ने ताजा की ‘ओम शांति ओम’ की यादें, एक्ट्रेस की आंखों में आए आंसू!

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, जहां सभी ने मिलकर 'आंखों में तेरी' गाना गाया, फैंस के इस प्यारे और संगीतमय सरप्राइज को देखकर दीपिका काफी भावुक हो गईं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By: Sumaira Khan | Published: January 6, 2026 8:18:03 AM IST

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर फैंस ने केक कटिंग के दौरान “आंखों में तेरी” गाना गाकर पुरानी यादें ताजा कर दीं, प्रशंसकों के इस भावुक और संगीतमय सरप्राइज को देखकर दीपिका बेहद खुश और इमोशनल नजर आईं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस और फैंस के बीच का अटूट प्यार साफ दिख रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement