Your browser doesn't support HTML5 video.
Chhath Puja 2025: छठ पूजा को विश्व का सबसे कठिन व्रत इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें बिना पानी पिए 36 घंटे तक उपवास रखा जाता है. व्रती न सिर्फ निर्जल रहते हैं बल्कि सुबह शाम सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए घंटों जल में खड़े होकर पूजा करते हैं. यह पर्व शरीर की परीक्षा से ज्यादा मन और आत्मा की शक्ति का प्रतिक है.

