Your browser doesn't support HTML5 video.
Bihar Elderly Couple Love Story 90 Years of Togetherness: सच्चे प्यार की उम्र नहीं होती, लेकिन बिहार के इस बुजुर्ग शादीशुदा जोड़े ने साबित कर दिया कि सच्चे प्यार की कोई सीमा भी नहीं होती, करीब 70 साल तक एक-दूसरे की परछाई बनकर रहने वाले इस जोड़े ने मौत को भी अपने आप को साथ दे दिया, जैसे ही पति ने अंतिम सांस ली, पत्नी की दुनिया उजड़ गई, परिजनों के मुताबिक, पति के जाने के बाद वह बार-बार बस एक ही बात दोहरा रही थीं— सांस नहीं आ रही… उनके बिना अब मैं नहीं रह सकती और हुआ भी यही, पति की विदाई के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया, गांव वालों के लिए यह कोई मातम नहीं, बल्कि उस अटूट प्रेम का उत्सव है जिसे आज की पीढ़ी सिर्फ फिल्मों में देखती है.

