Your browser doesn't support HTML5 video.
Abhishek Bajaj Eviction: ‘Bigg Boss 19’ के घर का माहौल इस सप्ताह पूरी तरह अराजक था, जहां गुटबाजी और झगड़े लगातार जारी रहे, इसी बीच, सलमान खान (Salman Khan) के शो में हुए डबल एविक्शन ने सभी को चौंका दिया, पहले नीलम गिरी (Neelam Giri) के जाने से फैंस सदमे में थे, और अब एक और मजबूत कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के बाहर होने की खबर ने दर्शकों को हक्का-बक्का कर दिया है.
‘Bigg Boss’ अपडेट पेज ने X पर अभिषेक बजाज के एविक्ट होने की आधिकारिक पुष्टि की है, अभिषेक शो की शुरुआत से ही एक मजबूत खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन वोटिंग नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है.

