Home > वीडियो > दुबई में Baseer Ali और Natalia का धमाल! साथ में पार्टी करते हुए वायरल हुआ वीडियो!

दुबई में Baseer Ali और Natalia का धमाल! साथ में पार्टी करते हुए वायरल हुआ वीडियो!

लोकप्रिय रियलिटी टीवी स्टार Baseer Ali को हाल ही में Natalia के साथ दुबई में पार्टी करते हुए देखा गया, दोनों के वेकेशन वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वे शानदार समय बिताते नजर आ रहे हैं, उनके इस आउटिंग ने प्रशंसकों के बीच उनकी बॉन्डिंग को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है.

By: Sumaira Khan | Published: January 7, 2026 11:46:38 AM IST

यूथ आइकन Baseer Ali और खूबसूरत Natalia इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं, हाल ही में उन्हें दुबई के एक लग्जरी क्लब में पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया, जहां दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही थी, फैंस उनके इस ‘पार्टी मोड’ अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें लगातार ट्रेंड कर रही हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement