Your browser doesn't support HTML5 video.
Avneet Kaur Beautiful Lehnga: बिलासपुर के इवेंट में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपना जलवा बिखेरा, उन्होंने पहना बेहतरीन आसमानी रंग का लहंगा, जिसने उनके स्टाइल और खूबसूरती को और भी निखार दिया, फैंस और फोटो क्लिक करने वाले सभी लोग उनकी शानदार एन्ट्री और ग्लैमरस लुक देखकर दीवाने हो गए, सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और लोग कह रहे हैं — अवनीत कौर की खूबसूरती ने तो इवेंट में चाँद का दीदार करवा दिया.

