Your browser doesn't support HTML5 video.
Ajit Pawar Death Reason Baramati Plane Accident Footage: बारामती से सामने आए विमान हादसे के नए सीसीटीवी फुटेज ने सबको झकझोर कर रख दिया है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लैंडिंग के आखिरी पलों में विमान हवा में किसी तकनीकी खराबी या खराब विजिबिलिटी के कारण अचानक अपना संतुलन खो बैठा, चश्मदीदों और वीडियो के मुताबिक, विमान में हवा में कोई आग नहीं लगी थी, लेकिन वह रनवे के बेहद करीब पहुंचने के बाद अचानक बाईं ओर झुक गया और बहुत तेज गति से जमीन से जा टकराया, जमीन छूते ही विमान में एक भयानक विस्फोट हुआ और वह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया, इस हादसे में अजीत पवार समेत कुल 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई.

