Your browser doesn't support HTML5 video.
एक पर्वत की चोटी पर स्थित ये अद्भुत शिव मंदिर ना सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि 1500 साल पुराना इतिहास भी अपने भीतर समेटे हुए है, अकेले खड़े इस मंदिर की बनावट और इसकी लोकेशन(Location) को देखकर कोई भी हैरान रह जाता है, चारों तरफ सिर्फ पहाड़, नीचे गहरी खाई, और ऊपर आसमान — लेकिन इस वीरान सी चोटी पर मौजूद है भगवान शिव का एक पवित्र धाम, जो सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.

