बरेली में दहेज की दरिंदगी! सात फेरे से पहले कार और 20 लाख की मांग, न मिली तो शादी से इनकार

Bareilly Dowry Case: बरेली में शुक्रवार देर रात खुशियों से सजी एक बारात अचानक दहेज की डिमांड के बाद थम गई. दूल्हा पक्ष ने कार और 20 लाख रुपये की मांग कर दिया है.

Published by Mohammad Nematullah

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर रात दहेज को लेकर हुए विवाद के कारण एक शादी का माहौल बिगड़ गया. दूल्हे और उसके परिवार ने शादी की रस्मों से पहले एक कार और 20 लाख रुपये की मांग की. दूल्हे वालों ने कहा कि इन मांगों के पूरे हुए बिना शादी नहीं होगी. दुल्हन के परिवार ने इतनी ज़्यादा दहेज की मांगें पूरी करने और कार देने में अपनी असमर्थता जताई. इससे हंगामा हो गया और पुलिस को बुलाया गया. शादी की कसमें खाने के बजाय दूल्हा जेल पहुंच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

बरेली कैंट के युगवीना में बारात बड़े धूमधाम से आई. दुल्हन के परिवार ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया है. लेकिन शादी की रस्मों से पहले दूल्हे और उसके परिवार ने ब्रेज़ा कार और 20 लाख रुपये नकद देने की ज़िद करने लगी. बार-बार समझाने की कोशिशों के बावजूद दहेज के लालची परिवार ने अपनी बात नहीं मानी. इससे शादी में हंगामा हो गया है. सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने दूल्हे उसके पिता और उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि दुल्हन के परिवार से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शादी आठ महीने पहले तय हुई थी

कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाज़ार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी प्रेम नगर की नई बस्ती निवासी राम अवतार के बेटे ऋषभ से करीब आठ महीने पहले तय हुई थी. मई में लड़की के परिवार ने शहर के एक बड़े होटल में सगाई की रस्म की जिसमें उनके तीन लाख रुपये खर्च हुए. उन्होंने दूल्हे को सोने की अंगूठी चेन और 5 लाख रुपये नकद भी दिए है.

Related Post

शादी की रस्म के दौरान मांग

शादी की रस्म के दौरान फेरे होने से पहले दूल्हे के परिवार ने 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेज़ा कार देने की ज़िद की है. बार-बार समझाने की कोशिशों के बावजूद, दूल्हा और उसके परिवार ने समझौता करने से मना कर दिया है. आधी रात तक जब गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने गाड़ी की कीमत के बराबर कैश पेमेंट की मांग शुरू कर दी है. इससे बारात में हंगामा हो गया. दूल्हे वालों ने शादी कैंसिल कर दी और जाने लगे.

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और उसके साले को हिरासत में ले लिया है. दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि सिकलापुर के रहने वाले इंद्रपाल जिसने शादी तय करवाई थी. उसने भी उन्हें लगातार गुमराह किया है. दुल्हन के परिवार ने बताया कि उन्होंने शादी पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे. उन्होंने यह भी बताया कि रीति-रिवाजों के तहत बारात के दौरान दूल्हे और उसके परिवार को सोने की चेन अंगूठियां और कैश दिया गया था. कैंट पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Mohammad Nematullah

Recent Posts

पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक खिलाड़ी घायल

Punjab News: पंजाब के सेक्टर 79 में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों…

December 15, 2025

Delhi Schools Closed: दिल्ली में जहरीली हवा के बीच बड़ा कदम! कक्षा 5 तक स्कूल बंद, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Delhi Schools Closed: दिल्ली में बढ़े हुए AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की वजह से नर्सरी…

December 15, 2025

केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर बंपर भर्ती! जल्द करें आवेदन; इस तारीख को होगी परीक्षा

Kendriya Vidyalaya Jobs 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS) ने 2499 पदों भर्तियां…

December 15, 2025

EPFO: PF अकाउंट का बैलेंस जानना हुआ आसान! घर बैठे ऐसे देखें बैलेंस और डाउनलोड करें UAN पासबुक

How to check PF Balance: अगर आपका पीएफ अकाउंट है और ये चेक करना चाहते…

December 15, 2025

मुंबई को बड़ी सौगात! लोकल ट्रेन रूट पर दो नए स्टेशन शुरू, 10 नई सेवाओं से सफर होगा आसान

Mumbai Local Train: हाल ही में रेलवे बोर्ड ने उपनगरीय सेवाओं के लिए तारघर (Targhar)…

December 15, 2025