बरेली में दहेज की दरिंदगी! सात फेरे से पहले कार और 20 लाख की मांग, न मिली तो शादी से इनकार

Bareilly Dowry Case: बरेली में शुक्रवार देर रात खुशियों से सजी एक बारात अचानक दहेज की डिमांड के बाद थम गई. दूल्हा पक्ष ने कार और 20 लाख रुपये की मांग कर दिया है.

Published by Mohammad Nematullah

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार देर रात दहेज को लेकर हुए विवाद के कारण एक शादी का माहौल बिगड़ गया. दूल्हे और उसके परिवार ने शादी की रस्मों से पहले एक कार और 20 लाख रुपये की मांग की. दूल्हे वालों ने कहा कि इन मांगों के पूरे हुए बिना शादी नहीं होगी. दुल्हन के परिवार ने इतनी ज़्यादा दहेज की मांगें पूरी करने और कार देने में अपनी असमर्थता जताई. इससे हंगामा हो गया और पुलिस को बुलाया गया. शादी की कसमें खाने के बजाय दूल्हा जेल पहुंच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

बरेली कैंट के युगवीना में बारात बड़े धूमधाम से आई. दुल्हन के परिवार ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया है. लेकिन शादी की रस्मों से पहले दूल्हे और उसके परिवार ने ब्रेज़ा कार और 20 लाख रुपये नकद देने की ज़िद करने लगी. बार-बार समझाने की कोशिशों के बावजूद दहेज के लालची परिवार ने अपनी बात नहीं मानी. इससे शादी में हंगामा हो गया है. सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने दूल्हे उसके पिता और उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि दुल्हन के परिवार से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शादी आठ महीने पहले तय हुई थी

कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाज़ार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी प्रेम नगर की नई बस्ती निवासी राम अवतार के बेटे ऋषभ से करीब आठ महीने पहले तय हुई थी. मई में लड़की के परिवार ने शहर के एक बड़े होटल में सगाई की रस्म की जिसमें उनके तीन लाख रुपये खर्च हुए. उन्होंने दूल्हे को सोने की अंगूठी चेन और 5 लाख रुपये नकद भी दिए है.

Related Post

शादी की रस्म के दौरान मांग

शादी की रस्म के दौरान फेरे होने से पहले दूल्हे के परिवार ने 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेज़ा कार देने की ज़िद की है. बार-बार समझाने की कोशिशों के बावजूद, दूल्हा और उसके परिवार ने समझौता करने से मना कर दिया है. आधी रात तक जब गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने गाड़ी की कीमत के बराबर कैश पेमेंट की मांग शुरू कर दी है. इससे बारात में हंगामा हो गया. दूल्हे वालों ने शादी कैंसिल कर दी और जाने लगे.

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और उसके साले को हिरासत में ले लिया है. दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि सिकलापुर के रहने वाले इंद्रपाल जिसने शादी तय करवाई थी. उसने भी उन्हें लगातार गुमराह किया है. दुल्हन के परिवार ने बताया कि उन्होंने शादी पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे. उन्होंने यह भी बताया कि रीति-रिवाजों के तहत बारात के दौरान दूल्हे और उसके परिवार को सोने की चेन अंगूठियां और कैश दिया गया था. कैंट पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Mohammad Nematullah

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 30 जनवरी 2026, शुक्रवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 30 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 30, 2026

क्या माघ मेले में वापसी करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद? पूर्णिमा स्नान से पहले शंकराचार्य ने दी बड़ी चेतावनी

Magh Mela: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के करीबी सूत्रों से बड़ी खबर…

January 29, 2026

14 साल में IIT, 24 में अमेरिका से PhD…बिहार के सत्यम कुमार की सफलता की कहानी; जानें किसान का बेटा कैसे बना एआई रिसर्चर?

Satyam Kumar Success Story: सत्यम कुमार ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech–M.Tech डुअल…

January 29, 2026

8th Pay Commission पर बजट से पहले अहम कदम, सैलरी-पेंशन में बदलाव की आहट, फिटमेंट फैक्टर पर नजर

8th Pay Commission BIG Update: जनवरी खत्म होने ही वाला है. फरवरी की शुरूआत यूनियन…

January 29, 2026