घने कोहरे से हादसे! नोएडा-बुलंदशहर में आपस में भिड़ीं कई गाड़ियां, लगा लंबा जाम

यूपी के नोएडा और बुलंदशहर में कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि, इन हादसों में किसी की जान नहीं गई है. वहीं, उन्नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Published by Mohammad Nematullah

उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर बढ़ गया है. जिससे सड़क हादसे बढ़ गए है. शनिवार को उन्नाव में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नोएडा और बुलंदशहर में कई गाड़ियां एक के बाद एक टकरा गई. हादसे की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. पुलिस ने जाम हटाने और ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए कड़ी मेहनत की. शुक्र है कि इन हादसों में किसी की जान नहीं गई है.

घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बंबावर के पास कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह हुई. इस सुबह हुए हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. माना जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से ड्राइवरों को देखने में काफी दिक्कत हुई, जिससे यह हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने घटनास्थल पर राहत कार्य तेज कर दिया है. इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. प्रशासन ने ड्राइवरों को कोहरे की स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी है.

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को घने कोहरे के कारण दादरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन गाड़ियां और समाधिपुर फ्लाईओवर पर लगभग एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, सड़क से सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है. आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Related Post

बुलंदशहर में कोहरे के कारण हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

इस बीच बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-91 (NH-91) पर घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ. अरनिया थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में आधे दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें कम से कम 10 यात्री घायल हो गए. यह घटना शनिवार सुबह हुई जब पूरे इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. हादसे में शामिल गाड़ियों में कई यात्री सवार थे, जिन्हें चोटें आई.

हादसे की जानकारी मिलते ही अरनिया थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची है. पुलिस ने तुरंत घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया है. बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाया गया और ट्रैफिक बहाल किया गया है. स्टेशन हाउस ऑफिसर ने बताया कि सभी घायल अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से सभी गाड़ियां हटा दी हैं, और घटना की जांच चल रही है.

Mohammad Nematullah

Recent Posts

भाई को आखिरी कॉल, चीखें और…दिल्ली पुलिस की महिला SWAT कमांडो की बेरहमी से हत्या; पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

SWAT Commando Delhi Murder: 27 साल की महिला पुलिसकर्मी, जो स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT)…

January 29, 2026

पहले लीक हुआ था पर्सनल वीडियो, फिर हुई संदिग्ध हालात में मौत…मशहूर कथावाचक के निधन से खड़े हुए कई सवाल

Who is Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान की चर्चित कथावाचक के तौर पर…

January 29, 2026