Categories: टेक - ऑटो

Best Geyser : मार्केट में आया धमाकेदाक गीजर, 5 साल में सिर्फ 30 हजार की लेगगी बिजली, ऑफर्स भी है शानदार

Best Geyser : Havells का नया 25L गीजर इंडक्शन टेक्नोलॉजी से तेजी से पानी गर्म करता है, बिजली की 25% तक बचत करता है और 7 साल तक वारंटी के साथ सुरक्षित उपयोग देता है. आइए जानते हैं इसके दाम-

Published by sanskritij jaipuria

Best Geyser : क्या आप जानते हैं कि बाजार में ऐसा गीजर उपलब्ध है जो पांच साल में लगभग 30,000 रुपए की बिजली बचा सकता है? हावेल्स (Havells) कंपनी का नया गीजर कई खास फीचर्स के साथ आता है और इसकी कीमत भी अब लोगों के लिए किफायती हो गई है. आइए इस गीजर की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इंडक्शन टेक्नोलॉजी से तेज और सेफ

Havells गीजर की सबसे बड़ी खासियत इसका इंडक्शन टेक्नोलॉजी से काम करना है. इस गीजर में हीटिंग एलीमेंट नहीं है, बल्कि पानी को तेजी से गर्म करने के लिए इंडक्शन कॉयल का उपयोग किया गया है. इसके कारण ये गीजर सामान्य गीजरों की तुलना में 25% तेजी से पानी गर्म करता है.

Tv9 के मुताबिक, ये गीजर हार्ड वॉटर के साथ भी आसानी से काम करता है. हीटिंग टाइम केवल 10–12 मिनट है, जिससे बिजली की बचत लगभग 25% तक होती है. इसका मतलब ये हुआ कि ये गीजर पांच साल में लगभग 30,000 रुपए की बिजली बचा सकता है.

सुरक्षा और वारंटी

Havells गीजर सुरक्षा के मामले में भी काफी अच्छा है. इसमें डुअल सेफ्टी अडैप्टर दिया गया है, जो आग और इलेक्ट्रिक शॉक से सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही इसमें डिजिटल टेंपरेचर डिस्प्ले है और आप इसे रिमोट के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं.

वारंटी की बात करें तो कंपनी टैंक लीकेज की स्थिति में 7 साल तक प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट वारंटी देती है. इंडक्शन कॉयल पर 5 साल की वारंटी और पूरे प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दी जाती है.

Related Post

कीमत और बैंक ऑफर

Havells का 25 लीटर वाला ये गीजर अमेजन पर 47% की छूट के बाद 16,800 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा, IDFC FIRST, OneCard, Canara Bank, BOBCARD, HSBC, Yes Bank समेत कई अन्य बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 1,500 रुपए तक अतिरिक्त बचत की जा सकती है.

अन्य 25 लीटर वाले ऑप्शन

अगर आप कम कीमत वाला गीजर चाहते हैं तो मार्केट में कुछ अन्य ऑप्शन भी हैं. जैसे कि:

 Crompton Arno Neo 25L – 6,399 रुपए
 Bajaj Shield Series New Shakti 25L – 7,599 रुपए
 Orient Electric Enamour Classic Pro 25L – 6,399 रुपए

हालांकि, इन गीजरों में पांच साल में 30,000 रुपए की बिजली बचाने का दावा नहीं किया गया है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026