Categories: टेक - ऑटो

WhatsApp का नया फीचर मचा देगा धमाल! अब ग्रुप में हर सदस्य के नाम के आगे दिखेगा खास टैग

अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो ग्रुप चैट्स में लोगों की पहचान आसान बना देगा. यह नया फीचर है- ग्रुप-मेंबर टैग्स, जहां ग्रुप के हर सदस्य अपने नाम के आगे एक छोटा सा लेबल जोड़ सकेंगे.

Published by Renu chouhan

WhatsApp लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है ताकि यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मिल सके. अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जो ग्रुप चैट्स में लोगों की पहचान आसान बना देगा. यह नया फीचर है- ग्रुप-मेंबर टैग्स, जहां ग्रुप के हर सदस्य अपने नाम के आगे एक छोटा सा लेबल जोड़ सकेंगे. फिलहाल यह फीचर सिर्फ कुछ Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है.

ग्रुप-मेंबर टैग्स क्या हैं और क्यों हैं खास?
इस फीचर के बाद कोई भी व्यक्ति अपने नाम के साथ एक छोटा टैग जोड़ सकता है. यह टैग उसी ग्रुप के लिए होगा और अन्य ग्रुप्स में दिखाई नहीं देगा. उदाहरण के लिए, आप ऑफिस ग्रुप में खुद को “Project Manager” लिख सकते हैं, दोस्तों के ग्रुप में “Foodie” और स्पोर्ट्स ग्रुप में “Captain”. इससे लोगों को तुरंत समझ आएगा कि कौन क्या काम करता है या किस रोल में है. यह टैग सिर्फ 30 कैरेक्टर तक का हो सकता है. WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स इसमें कोई स्पेशल सिंबल, लिंक या ऐसी चीजें शामिल नहीं कर सकते, जो गलतफहमी या सुरक्षा समस्या पैदा करे.

टैग बनाने का पूरा नियंत्रण यूजर के पास
WhatsApp ने इस फीचर को पूरी तरह से यूजर-कंट्रोल्ड रखा है. इसका मतलब यह है कि ग्रुप एडमिन टैग नहीं बनाएंगे, बल्कि हर सदस्य अपने लिए खुद टैग चुन सकेगा. इससे ग्रुप चैट में कोई हायरार्की या कंट्रोल जैसी स्थिति नहीं बनेगी. यूजर कभी भी अपना टैग बना, बदल या डिलीट कर सकता है. और एक बार टैग सेट हो जाने पर, यह आपके WhatsApp अकाउंट से लिंक रहेगा, चाहे आप फोन बदलें या ऐप दोबारा इंस्टॉल करें.

यह फीचर कब तक सभी को मिलेगा?
अभी यह फीचर सिर्फ बीटा टेस्टिंग में है. WhatsApp पहले यह देखना चाहता है कि यह फीचर अलग-अलग डिवाइसेज पर कितना अच्छा काम करता है. अगर सब कुछ सही रहा, तो उम्मीद है कि 2025 की शुरुआत तक यह फीचर एंड्रॉयड और उसके बाद iOS दोनों पर रोलआउट हो सकता है.

Related Post

कैसे जोड़ें अपना ग्रुप-मेंबर टैग?
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. यूजर को सिर्फ WhatsApp खोलकर उस ग्रुप में जाना होगा जहाँ वह टैग जोड़ना चाहता है. इसके बाद Group Info में जाकर अपने नाम पर क्लिक करें. यहाँ एक नया ऑप्शन दिखाई देगा- Add Tag. बस अपना पसंदीदा टैग लिखें, जैसे “Designer”, “Leader”, “Moderator” या कुछ भी जो आपकी पहचान बताता हो, और Save दबा दें. यह टैग तुरंत सभी ग्रुप मेंबर्स को दिखने लगेगा.

WhatsApp क्यों ला रहा है यह नया अपडेट?
बीते कुछ समय में WhatsApp ने Communities, Admin Controls, और चैनल्स जैसे फीचर्स जोड़कर ग्रुप चैटिंग को और बेहतर बनाया है. अब यह नया टैग फीचर भी उसी दिशा में एक और कदम है. बड़े ग्रुप्स में लोगों की पहचान करना मुश्किल होता है, खासकर ऑफिस, प्रोजेक्ट टीम, सोसायटी ग्रुप या स्कूल के ग्रुप में. यह छोटा सा टैग हर व्यक्ति की भूमिका को साफ दिखाने में मदद करेगा.

क्या यह फीचर ग्रुप्स में बदलाव लाएगा?
हां, यह फीचर ग्रुप चैट्स को ज्यादा व्यवस्थित और पर्सनल बना देगा. अब बड़े ग्रुप में किसी को याद रखने या पहचानने में समय नहीं लगेगा. खासकर उन चैट्स में जहाँ एक साथ बहुत सारे लोग संदेश भेजते हैं, यह फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

1st February Rule Change: बजट के साथ बदलेंगे ये 5 बड़े नियम, हर घर-हर जेब पर पड़ेगा असर

Rule Change From 1st February: देश में नया महीना शुरू होने जा रहा और 1…

January 29, 2026

EPF, NPS और FD पर रहेगी नजर, बजट 2026 में नियमों में बदलाव के संकेत; SBI रिसर्च ने बताए अहम सुझाव

Budget 2026 expectations: क्या सरकार बजत 2026 में बजत को बढ़ावा देने और पेंशन सिस्टम…

January 29, 2026

भाई को आखिरी कॉल, चीखें और…दिल्ली पुलिस की महिला SWAT कमांडो की बेरहमी से हत्या; पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

SWAT Commando Delhi Murder: 27 साल की महिला पुलिसकर्मी, जो स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT)…

January 29, 2026