Categories: टेक - ऑटो

डेली यूज के लिए आज ही खरीदें ये 5 किफायती स्कूटर, कीमत जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

Best Electric Scooter in India 2025: आज हम आपको इस स्टोरी में 5 ऐसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे. जो आपके बजट में होगी और इसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है.

Published by Sohail Rahman

Best Electric Scooter in India 2025: भारत में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है और देश के अधिकतर राज्यों में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को लेकर अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप कम दूरी के सफर के लिए कम और किफायती दाम का स्कूटर्स ढूंढ रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे 5 स्कूटर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बजट में फिट बैठेगी. अगर आप रोजाना 50 से 100 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपके लिए ये 5 स्कूटर्स बहुत फायदेमंद साबित होंगे और हर तरफ से आपकी अच्छी खासी बचत भी होगी.

Ola S1 X

हमारी लिस्ट में सबसे पहला नाम स्कूटर Ola S1 X का है. कंपनी ने खासतौर पर बजट यूजर्स के लिए इस स्कूटर को लॉन्च किया है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है. इस स्कूटर में 2kWh से 4kWh तक की बैटरी दी गई है. बताया जाता है कि इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 242 किमी तक की रेंज देती है. इसमें लगी 5.5kW मोटर सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा, स्कूटर में और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं. जिसके बारे में सुनकर आप तुरंत इस स्कूटर को खरीद लेंगे. इसमें 7-इंच TFT डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, OTA अपडेट्स और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है.

TVS iQube

हमारी लिस्ट में दूसरा नाम TVS iQube का आता है. आपको बतातें चलें कि TVS iQube अपनी कम्फर्ट और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये एक लाख के अंदर में आ जाएगी. जो किसी भी मिडिल क्लास के बजट में आ जाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 96,422 रुपये है. इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसमें 2.2kWh से 5.1kWh तक की बैटरी लगी हुई है, जो 212 किमी तक की रेंज देती है. इसका 4.4kW मोटर सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, Alexa इंटीग्रेशन, जियो-फेंसिंग और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल हैं.

Bajaj Chetak

हमारी लिस्ट में तीसरा नाम Bajaj Chetak का आता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये 1 लाख से ऊपर है. Bajaj Chetak की कीमत 1,02,400 रुपये बताई जा रही है. यह स्कूटर अपने स्टाइलिश डिजाइन और मजबूती के लिए पॉपुलर है. इसमें 3.5kWh की बैटरी और 4kW की मोटर मिलती है जो 153 किमी की रेंज और 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. अगर इस स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैकिंग और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग दिए गए हैं. इसकी मेटल बॉडी और 32 लीटर स्टोरेज इसे टिकाऊ और प्रैक्टिकल बनाते हैं.

Related Post

Ather Rizta

हमारी लिस्ट में चौथा नाम Ather Rizta का नाम आता है. इस स्कूटर को स्पेशली फैमिली के लिए डिजाइन किया गया है. अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो 1,04,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.9kWh और 3.7kWh की बैटरी ऑप्शन मिलते हैं जो 159 किमी तक की रेंज देते हैं. यह स्कूटर 4.3kW मोटर के साथ आता है और लगभग 8.3 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है. अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, वॉयस असिस्टेंट, OTA अपडेट्स और मल्टीपल राइड मोड्स शामिल हैं. साथ ही इसका 56 लीटर स्टोरेज इसे सबसे ज्यादा स्पेशियस स्कूटर बनाता है.

Honda Activa E

हमारी लिस्ट में पांचवां नाम Honda Activa E का है. Honda ने अपनी मशहूर स्कूटर सीरीज Activa को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो हमारी लिस्ट में शामिल अन्य स्कूटर के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. लेकिन यहां आपको Honda कंपनी का पुराना तजुर्बा भी मिलेगा. Honda Activa E की कीमत को देखें तो यह 1,17,428 रुपये में आप खरीद सकते है. यह स्कूटर 1.5kWh की स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है, जिसे मिनटों में बदला जा सकता है. हालांकि, ये देश के सभी शहरों में उपलब्ध नहीं है. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में उपलब्ध है. अगर इसके रेंज की बात करें तो Honda Activa E एक बार चार्ज होने पर 102 किमी की रेंज और 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. इसके अन्य फीचर्स में डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ, रोडसिंक ऐप और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं.

इस स्टोरी के अंत में आपको बता दें कि अगर आप रोजमर्रा के सफर के लिए एक कम खर्च, ज्यादा माइलेज और पर्यावरण-अनुकूल वाहन ढूंढ रहे हैं तो ये पांचों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आपके लिए बेहतरीन और जोरदार विकल्प साबित होगा. इनमें से हर मॉडल अपनी कीमत, फीचर्स और रेंज के हिसाब से बेहतरीन है.

यह भी पढ़ें :- 

Instagram दे रहा है ‘Rings Award’, जानिए कौन बन सकता है विनर और क्या मिलेंगे रिवॉर्ड्स

करवाचौथ पर नहीं हैं महंगे कपड़े और ज्वेलरी? इन Gemini Prompt का इस्तेमाल करते ही लगेंगी दुल्हन

Sohail Rahman

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025