Categories: टेक - ऑटो

सीखिए डेटिंग का A से Z! Tinder ने शुरू किया ऐसा प्रोग्राम जो बदल देगा प्यार का तरीका

इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य है—पहली बार डेट करने वाले युवाओं को सही कम्युनिकेशन, सीमाओं को समझने और ऑनलाइन से ऑफलाइन इंटरैक्शन में बदलने तक हर चीज़ में मार्गदर्शन देना.

Published by Renu chouhan

Tinder ने भारत में School of Swipe नाम का एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें युवा लोगों के लिए सुरक्षित, समझदार और भावनात्मक रूप से जागरूक डेटिंग को आसान बनाया गया है. यह एक मोबाइल-फर्स्ट लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है, यानी इसे खास तौर पर मोबाइल पर ही इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य है—पहली बार डेट करने वाले युवाओं को सही कम्युनिकेशन, सीमाओं को समझने और ऑनलाइन से ऑफलाइन इंटरैक्शन में बदलने तक हर चीज़ में मार्गदर्शन देना. भारत में आजकल ज्यादातर युवा डेटिंग को लेकर इंटरनेट से ही सलाह लेते हैं—कैसे बात करें, सामने वाला क्या सोच रहा होगा, कौन-सी चीज रेड फ्लैग है, क्या सही है और क्या गलत. Tinder का School of Swipe ऐसे ही युवाओं को एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म देने के लिए बनाया गया है.

School of Swipe कैसे बना और इसमें किसका योगदान है?
यह प्लेटफॉर्म युवाओं की आदतों और भावनाओं को समझने के बाद तैयार किया गया है. इसे बनाने में Yuvaa के सर्वे और अनुभव शामिल हैं, साथ ही इसमें भारत में Tinder की रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉ. चांदनी तुगनैत के सुझाव भी जोड़े गए हैं. डॉ. तुगनैत के मुताबिक भारत के युवा आजकल डेटिंग के दौरान सबसे ज्यादा सवाल सुरक्षा, कंसेंट (सहमति), और स्वस्थ रिश्तों की पहचान को लेकर करते हैं. School of Swipe इन्हीं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हुआ है.

School of Swipe के फीचर्स: क्या-क्या मिलेगा?
इस सेक्शन में डॉ. तुगनैत के गाइड दिए गए हैं, जिनसे उपयोगकर्ता समझ सकते हैं कि रिश्तों में अपनी सीमाएं कैसे तय करें और भावनात्मक रूप से खुद को कैसे संभालें.

Red Flag – Green Flag क्विज़
यह क्विज़ युवाओं को यह पहचानने में मदद करता है कि सामने वाला व्यक्ति कैसा व्यवहार दिखा रहा है—क्या वो स्वस्थ रिलेशन की ओर इशारा करता है या कोई खतरे की घंटी है.

Related Post

Dating Dictionary
आज की डेटिंग में बहुत सारे नए शब्द इस्तेमाल होते हैं—ghosting, benching, soft launch आदि. यह डिक्शनरी उन सभी शब्दों का मतलब आसान भाषा में समझाती है.

Consent Course और Safety Guide
इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सुरक्षित डेटिंग करने के नियम बताए गए हैं. साथ ही, कंसेंट यानी “सहमति” का सही मायने समझाया गया है—क्यों जरूरी है, कब जरूरी है और कैसे स्पष्ट रूप से समझना चाहिए. यह सारी सामग्री हिन्दी, मराठी, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसे समझ सकें.

युवाओं की डेटिंग आदतें: क्या दिखाता है सर्वे?
Yuvaa के सर्वे के अनुसार, डेटिंग की तेज रफ्तार कई युवाओं को मानसिक रूप से थका देती है. कई लोग यह नहीं समझ पाते कि कब भावना बढ़ानी है और कब धीमा चलना है. Tinder की Modern Dating Report बताती है कि आज के युवा डेट पर मज़बूत इमोशनल कनेक्शन और अच्छी बातचीत को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. फिर भी, कई युवा भावनाओं को संभालने में मुश्किल महसूस करते हैं और दोस्त, काउंसलर या डिजिटल गाइड का सहारा लेते हैं.

युवा डेटर्स की बदलती मानसिकता
Yuvaa की ग्राउंड रिसर्च से यह भी पता चला है कि भारत के युवा अब पहले से ज्यादा इमोशनल स्टेबिलिटी, पर्सनल बाउंड्रीज़, और सेल्फ-अवेयरनेस को महत्व दे रहे हैं. बहुत से लोग अकेले समय बिताना, खुद को समझना और रिलेशनशिप पर सोचने के लिए जगह देना पसंद कर रहे हैं. School of Swipe इसी ट्रेंड को सपोर्ट करता है और युवाओं को बेहतर, सुरक्षित और जागरूक डेटिंग की ओर बढ़ने में मदद करता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पहले लीक हुआ था पर्सनल वीडियो, फिर हुई संदिग्ध हालात में मौत…मशहूर कथावाचक के निधन से खड़े हुए कई सवाल

Who is Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान की चर्चित कथावाचक के तौर पर…

January 29, 2026

Brain Ageing: न्यूरोलॉजिस्ट से जानें कौन-सी वो 6 आदतें हैं जो आपके दिमाग को रख सकती हैं जवान

Brain Ageing: शरीर का हर अंग सही से काम करता रहे उसके लिए बहुत जरूरी…

January 29, 2026