Categories: टेक - ऑटो

ऑनलाइन अश्लीलता और गलत जानकारी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लागू किए नए नियम

Social Media and OTT Platforms Rules: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील, गलत और गैरकानूनी कंटेंट रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं, ताकि इंटरनेट सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सके.

Published by sanskritij jaipuria

Social Media and OTT Platforms Rules: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अश्लीलता, गलत जानकारी और साइबर अपराधों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. सरकार का मकसद ऐसा इंटरनेट बनाना है जो खुला होने के साथ-साथ सेफ और भरोसेमंद भी हो. खास तौर पर महिलाओं और बच्चों को ऑनलाइन नुकसान से बचाने को प्राथमिकता दी गई है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निगरानी आईटी अधिनियम 2000, आईटी नियम 2021 और भारतीय न्याय संहिता के तहत की जा रही है. इन कानूनों के जरिए सोशल मीडिया कंपनियों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी तय की गई है. नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी साफ तौर पर कही गई है.

गलत कंटेंट पर रोक

सरकार चाहती है कि इंटरनेट पर गैरकानूनी, अश्लील या लोगों को गुमराह करने वाला कंटेंट न फैले. इसके लिए प्लेटफॉर्म को ऐसे कंटेंट की पहचान कर उसे हटाने की जिम्मेदारी दी गई है. यदि किसी पोस्ट या वीडियो से कानून का उल्लंघन होता है, तो उसे हटाना जरूरी होगा.

कंटेंट हटाने की समय सीमा तय

आईटी नियम 2021 के अनुसार, अदालत या सरकार के आदेश पर अवैध कंटेंट को तय समय में हटाना होगा. निजी जानकारी, फर्जी पहचान या नग्नता से जुड़े मामलों में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई जरूरी है. इससे पीड़ित व्यक्ति को जल्दी राहत मिल सकेगी.

Related Post

शिकायत करने की व्यवस्था

हर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म को शिकायत अधिकारी नियुक्त करना होगा. किसी यूजर की शिकायत का समाधान 72 घंटे के भीतर करना जरूरी है. यदि प्लेटफॉर्म से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो यूजर ऊपरी अपीलीय समिति में शिकायत कर सकता है.

बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त जिम्मेदारी

जिन प्लेटफॉर्म पर भारत में बड़ी संख्या में यूजर हैं, उन्हें खास श्रेणी में रखा गया है. ऐसे प्लेटफॉर्म को देश में स्थानीय अधिकारी नियुक्त करने, नियमित रिपोर्ट देने और जांच एजेंसियों को सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है. गंभीर मामलों में संदेश भेजने वाले की पहचान से जुड़ी जानकारी भी शेयर करनी पड़ सकती है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी

ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी आचार संहिता लागू की गई है. उन्हें ऐसा कंटेंट दिखाने की अनुमति नहीं है जो कानून के खिलाफ हो. सरकार ने पहले भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म को नियमों के उल्लंघन पर ब्लॉक किया है, जिससे साफ है कि इस क्षेत्र पर भी लगातार नजर रखी जा रही है.

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Step-by-Step Guide: परफेक्ट साउथ इंडियन साड़ी ड्रेपिंग; अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर पाएं प्रोफेशनल लुक!

हर कोई कांजीवरम पहनता है, लेकिन ग्रेस सिर्फ चंद महिलाओं के पास होता है. क्या…

December 19, 2025

झाड़ू जैसे बाल हो जाएंगे रेशमी, अपनाएं ये 7 दिन का DIY हेयर मास्क चैलेंज!

क्या आपके बाल भी झाड़ू जैसे दिखते हैं? महंगे प्रोडक्ट्स को भूल जाइए! बस 7…

December 19, 2025

प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन छूट गई? रेलवे नियम बताते हैं कैसे करें टिकट का इस्तेमाल

कभी-कभी लोगों की ट्रेन छूट जाती है, जिससे वे परेशान, लाचार हो जाते हैं, या…

December 19, 2025

PF को लेकर कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने कंपनियों को दिया 6 महीने का समय, किसे और क्या होगा लाभ?

PF News: ईपीएफओ ने कर्मचारी नामांकन योजना यानी एंप्लाइज एनरोलमेंट स्कीम के तहत कंपनियों यानी…

December 19, 2025