Categories: टेक - ऑटो

Amazon Prime यूजर्स को झटका: 17 जून से बिना विज्ञापन शो देखने के लिए चुकाने होंगे extra पैसे

17 जून से प्राइम अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाना भी शुरू कर देगा. इसकी घोषणा प्राइम बीते वर्ष ही कर चुका था, लेकिन अब भारतीय दर्शकों के लिए भी यह नियम लागू होने जा रहा है.

Published by Ankit Patel

Prime Video in India: एमेजॉन प्राइम पर बिना ऐड के कंटेंट देखने का अनुभव अब पहले जैसा नही रहेगा.17 जून से प्राइम अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाना भी शुरू कर देगा. इसकी घोषणा प्राइम बीते वर्ष ही कर चुका था, लेकिन अब भारतीय दर्शकों के लिए भी यह नियम लागू होने जा रहा है. अब यूजर्स को बिना विज्ञापन के ही “पंचायत”, “मिर्जापुर” और “द फैमिली मैन” जैसी मूवीज व वेब सीरिज देखने के लिए एकस्ट्रा पैसा खर्च करना होगा.

ऐड फ्री कंटेंट के लिए देना होगा कितना एकस्ट्रा चार्ज

प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को ऐड फ्री कंटेंट देखने का फायदा भी मिलता था, लेकिन कंपनी ने अब अपने पुराने प्लान्स में काफी बदलाव किए हैं,जिससे यूजर्स की जेब पर अब असर पड़ेगा.अगर कंटेंट देखने के दौरान कोई ऐड न आए, तो इसके लिए यूजर्स को मौजूदा प्राइम मेंबरशिप में ऐडऑन का विकल्प चुनना पड़ेगा. ऐ़ड-फ्री एक्सपीरियंस को देखने के लिए 129 रुपये प्रतिमाह या फिर 699 रुपये सलाना का अतरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. कंपनी ने बताया कि 699 रुपये अभी डिसकाउंट प्राइस के तहत होगा, लेकिन ऐड फ्री कंटेंट के लिए कंपनी 999 रुपये ऐड-ऑन में चार्ज करेगी.

क्या एमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सोचना पड़ेगा दोबारा

एमेजॉन ने साल 2023 में ही भारत में अपने प्राइम मेंबरशिप का प्लान रिवाइज करके 299 रुपये प्रतिमाह व 1499 रुपये सालाना कर दिया था, लेकिन अब यूजर्स इन प्लान्स के साथ भी ऐड फ्री कंटेंट का एक्सपीरियंस नही कर पाऐंगे. अपने पसंदीदा मूवीज और वेब सीरिज को बिना ऐड के देखने के लिए एक्सट्रा ऐड-ऑन करना पड़ेगा. एमेजॉन के पास प्राइम लाइट का भी प्लान है, जिसमें ऐड के साथ एचडी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.

कंपनी का इस पर क्या कहना है

एमेजॉन का यह कदम नेटफ्लिक्स और जियो-हॉटस्टार जैसे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह ही है.ओटीटी प्लेटफॉर्म भी पहले ऐड-सपोर्टेड मॉडल ला चुके हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि विज्ञापन सीमित होंगे और प्राइम मेंबरशिप के यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब नहीं होगा. अब देखना ये है कि यूजर्स इस नए एड फ्री मॉडल को अपनाऐंगे या फिर विज्ञापनों के साथ ही कंटेंट देखना पसंद करेंगें.

Ankit Patel
Published by Ankit Patel
Tags: amazon prime

Recent Posts

ट्रेन की छत पर लगे छोटे प्लेट्स आखिर क्यों होते हैं, जानिए क्या होता है इनका काम; क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण?

Indian Railway Interesting facts: ये प्लेट्स केवल डिजाइन का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि इनका बहुत…

December 15, 2025

Explainer: सर्दियों में ज़्यादा चाय-कॉफी बन सकती है जोड़ों के दर्द की वजह, हो जाएं सावधान; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

Arthritis Winter Tips: स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब चेतावनी दे रहे हैं कि सर्दियों की यह आरामदायक…

December 15, 2025