बहुत से लोग सोचते हैं कि फोन को हमेशा 100% तक चार्ज करना जरूरी है, लेकिन ऐसा करने से बैटरी जल्दी खराब होती है। असल में, लिथियम-आयन बैटरी 20% से 80% के बीच सबसे बेहतर काम करती है। इसलिए कोशिश करें कि फोन की बैटरी 20% से नीचे न जाए और 80-85% तक चार्ज होने पर चार्जर निकाल दें।
इसके अलावा चार्जिंग के समय वीडियो देखना या गेम खेलना बैटरी को ज़्यादा गर्म कर देता है, जिससे उसकी क्षमता कम होती है। जब फोन चार्ज हो रहा हो, तब उसे आराम करने दें। ऐसा करने से बैटरी लंबे समय तक चलेगी और फोन ओवरहीट नहीं होगा।
इसके अलावा जानिए और 8 ऐसे टिप्स जो आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा देंगे:-
1. ओरिजिनल चार्जर- हमेशा वही चार्जर और केबल इस्तेमाल करें जो कंपनी ने दिया है या ऑथराइज्ड ब्रांड का हो। लोकल या नकली चार्जर से बैटरी को नुकसान हो सकता है और ओवरवोल्टेज का खतरा रहता है। अगर आपका चार्जर खराब हो जाए, तो केवल प्रमाणित कंपनी का ही रिप्लेसमेंट लें।
2. फोन को गर्मी से बचाएं – बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन है गर्मी। फोन को सीधे धूप में या कार के डैशबोर्ड पर चार्ज न करें। इससे बैटरी फूल सकती है या उसकी लाइफ घट सकती है।
3.रातभर चार्जिंग – बहुत से लोग फोन को रातभर चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं। ऐसा करने से ओवरचार्जिंग होती है, जो बैटरी को धीरे-धीरे खराब कर देती है। अगर जरूरी हो तो “ऑटो कट चार्जर” या “स्मार्ट प्लग” का इस्तेमाल करें, जो बैटरी पूरी होने पर चार्जिंग बंद कर देता है।
4. बैटरी सेवर मोड – स्मार्टफोन में “Battery Saver” या “Power Saving Mode” जैसे फीचर दिए जाते हैं। इन्हें ऑन रखने से बैकग्राउंड ऐप्स की पावर खपत कम होती है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। खासकर तब जब आप ट्रैवल कर रहे हों या चार्जिंग पॉइंट दूर हो।
5. बैकग्राउंड ऐप्स और लोकेशन – बहुत सारे ऐप्स बिना जरूरत बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खा जाते हैं। समय-समय पर फालतू ऐप्स को बंद करें, ब्लूटूथ और लोकेशन को तभी ऑन रखें जब ज़रूरत हो।
6. फास्ट चार्जिंग – फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी चार्ज होती है, लेकिन यह बैटरी पर थोड़ा प्रेशर डालती है। रोजाना फास्ट चार्जिंग की जगह नॉर्मल चार्जर का इस्तेमाल करें, ताकि बैटरी हेल्थ बनी रहे।
7. सॉफ्टवेयर अपडेट – कई बार मोबाइल कंपनियां बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए अपडेट जारी करती हैं। इसलिए अपने फोन का सिस्टम और ऐप्स हमेशा अपडेट रखें।
8. बैटरी हेल्थ – अगर आपका फोन बहुत जल्दी डिस्चार्ज होने लगा है या चार्ज होने में ज़्यादा टाइम लेता है, तो उसकी बैटरी हेल्थ चेक करें। Android में “Battery Usage” सेक्शन देखें या सर्विस सेंटर में जाकर बैटरी टेस्ट करवाएं।

