टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जुलाई महीने में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट स्पीड की जांच की. इस जांच में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. जहां एक ओर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया डाउनलोड स्पीड में सबसे आगे निकले, वहीं जियो अपलोड स्पीड में टॉप पर रहा. लेकिन इसी रिपोर्ट में एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी ऐसी भी पाई गई, जिसकी स्पीड आज के हाई-टेक इंटरनेट जमाने में बेहद कम है. यह कंपनी MTNL है, जिसकी डाउनलोड स्पीड सिर्फ 1.56 Mbps दर्ज की गई. इतनी धीमी स्पीड में किसी भी बड़ी फाइल को डाउनलोड करना लगभग असंभव जैसा हो जाता है.
MTNL की स्पीड BSNL से भी कम क्यों?
MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) की इंटरनेट स्पीड दिल्ली-NCR में लगातार सबसे कमजोर मानी जाती है. TRAI की रिपोर्ट बताती है कि MTNL की औसत डाउनलोड स्पीड 1.56 Mbps से 3.71 Mbps के बीच रही, जबकि BSNL की स्पीड 10 Mbps से लेकर 50 Mbps तक पहुंच जाती है. मुख्य कारण यह है कि MTNL अभी भी पुराने 2G और 3G नेटवर्क पर चल रहा है. वहीं BSNL ने 4G सर्विस शुरू की है, जिसका सीधा असर उसकी स्पीड पर दिख रहा है. यही वजह है कि MTNL पर 1GB मूवी डाउनलोड करने में 4 से 6 घंटे तक का समय लग सकता है, जो आज के समय में बेहद निराशाजनक है.
5G नेटवर्क में किसकी स्पीड सबसे तेज?
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार 5G नेटवर्क पर एयरटेल ने सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दी है. एयरटेल की औसत 5G डाउनलोड स्पीड 198.72 Mbps मापी गई. वोडाफोन-आइडिया 147.51 Mbps के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हैरानी की बात यह रही कि जियो, जो देश में 5G का सबसे बड़ा नेटवर्क बताता है, उसकी औसत 5G स्पीड सिर्फ 108.41 Mbps मिली, जो सबसे कम थी.
4G डाउनलोड स्पीड में कौन सबसे आगे?
4G नेटवर्क की जांच में भी एयरटेल ने बाजी मारी. दिल्ली-NCR में एयरटेल की औसत 4G डाउनलोड स्पीड 20.82 Mbps रही. वहीं वोडाफोन-आइडिया की स्पीड 19.6 Mbps और जियो की 16.19 Mbps दर्ज की गई. इससे साफ है कि एयरटेल 4G और 5G दोनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
कुल मिलाकर MTNL सबसे पीछे
जब 5G और 4G की सभी स्पीड का औसत निकाला गया, तो एयरटेल सबसे तेज साबित हुआ. एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 173.73 Mbps रही. वोडाफोन-आइडिया की स्पीड 64.13 Mbps और जियो की 50.55 Mbps थी. वहीं MTNL की स्पीड सिर्फ 1.56 Mbps दर्ज की गई, जो इस पूरी सूची में सबसे कम है और दर्शाती है कि MTNL अभी भी तकनीकी रूप से बहुत पीछे है.
अपलोड स्पीड में कौन मजबूत?
जियो ने अपलोड स्पीड में अच्छा प्रदर्शन किया है. जियो की 5G अपलोड स्पीड 21.88 Mbps और 4G अपलोड स्पीड 8.98 Mbps रही. कुल मिलाकर जियो की औसत अपलोड स्पीड 21.61 Mbps दर्ज की गई. वहीं एयरटेल की औसत अपलोड स्पीड 26.21 Mbps थी, जिसने जियो को थोड़ा पीछे छोड़ दिया. वोडाफोन-आइडिया की अपलोड स्पीड 14.14 Mbps रही.
कॉल ड्रॉप रेट की असल तस्वीर
कॉल ड्रॉप के मामले में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सबसे अच्छे साबित हुए. दोनों का कॉल ड्रॉप रेट लगभग 0% था. वहीं जियो का कॉल ड्रॉप रेट 1.07% और MTNL का 14.64% रहा, जो बेहद खराब है. कॉल में साइलेंस की समस्या में भी एयरटेल सबसे अच्छा रहा, जहां उसका प्रतिशत सिर्फ 0.61% था.
आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही रहेगा?
अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और आपके लिए तेज डाउनलोड स्पीड सबसे जरूरी है, तो एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं. वहीं अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं या ऑनलाइन फाइल शेयरिंग का उपयोग करते हैं, तो जियो आपके लिए बेहतर चॉइस हो सकता है. MTNL का विकल्प फिलहाल केवल उन लोगों के लिए है जिन्हें बेसिक कॉलिंग चाहिए और स्पीड की कोई खास जरूरत नहीं है.

