Categories: टेक - ऑटो

अब टायर खुद बताएगा हवा कम है या लीक हो रही है! JK Tyre ने लॉन्च किए भारत के पहले स्मार्ट टायर

ये सेंसर लगातार टायर के एयर प्रेशर, तापमान और लीक जैसी जरूरी जानकारियों पर नजर रखते हैं. अगर टायर में हवा कम हो या तापमान बढ़ जाए, तो ड्राइवर को तुरंत अलर्ट मिल जाता है. यह पूरी टेक्नॉलॉजी JK Tyre ने खुद डिजाइन और डेवलप की है.

Published by Renu chouhan

JK Tyre ने देश के पहले एंबेडेड स्मार्ट टायर लॉन्च किए हैं. ये टायर खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल (कारों) के लिए बनाए गए हैं. इनमें लगे इन-बिल्ट सेंसर ड्राइविंग को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट बनाते हैं. ये सेंसर लगातार टायर के एयर प्रेशर, तापमान और लीक जैसी जरूरी जानकारियों पर नजर रखते हैं. अगर टायर में हवा कम हो या तापमान बढ़ जाए, तो ड्राइवर को तुरंत अलर्ट मिल जाता है. यह पूरी टेक्नॉलॉजी JK Tyre ने खुद डिजाइन और डेवलप की है. कंपनी ने इसे मध्य प्रदेश के बनमोर स्थित फैक्ट्री में बनाया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

कैसे काम करते हैं ये स्मार्ट टायर
JK Tyre के ये स्मार्ट टायर्स कंपनी के डीलरशिप पर आफ्टरमार्केट में उपलब्ध हैं. शुरुआत में ये 14 से 17 इंच के साइज में मिलेंगे. इन टायरों के अंदर लगे सेंसर एयर प्रेशर और टेंपरेचर जैसी जानकारी लगातार मॉनिटर करते रहते हैं. जैसे ही टायर में कोई बदलाव या खराबी होती है- चाहे हवा कम हो या टायर ओवरहीट- ड्राइवर को तुरंत मोबाइल या गाड़ी के डिस्प्ले पर सूचना मिलती है. इस तरह, टायर के अंदर क्या चल रहा है, इसकी पूरी जानकारी रीयल टाइम में मिलती रहती है. सही समय पर चेतावनी मिलने से न केवल ड्राइविंग सुरक्षित होती है, बल्कि माइलेज भी बेहतर हो जाता है और टायर की लाइफ लंबी होती है.

इंडस्ट्री में पहली बार पेश हुई यह टेक्नॉलॉजी
यह पहली बार है जब भारत में कार टायरों के लिए एंबेडेड स्मार्ट टेक्नॉलॉजी पेश की गई है. यह तकनीक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) को क्लाउड-बेस्ड एनालिटिक्स से जोड़ती है. इसका मतलब यह है कि अब टायर केवल प्रेशर दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह डेटा क्लाउड पर जाकर ड्राइविंग पैटर्न और मेंटेनेंस एनालिसिस भी उपलब्ध कराएगा. यह तकनीक सबसे पहले 2019 में TREEL सेंसर के साथ सामने आई थी, लेकिन अब इसे JK Tyre ने अपने इंडिजिनस डेवलपमेंट (स्वदेशी निर्माण) से और भी उन्नत बना दिया है. यह कदम न केवल आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत करता है, बल्कि भारत को स्मार्ट मोबिलिटी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाता है.

Related Post

कंपनी ने क्या कहा- टेक्नॉलॉजी-संचालित भविष्य की ओर
JK Tyre एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि “हमारे एंबेडेड स्मार्ट टायर्स, JK Tyre की इनोवेशन यात्रा का एक बड़ा पड़ाव हैं. हमारी रिसर्च और डेवलपमेंट क्षमता ने इसे संभव बनाया है. यह लॉन्च हमारी टेक्नॉलॉजी-संचालित मोबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में हर वाहन चालक को एक स्मार्ट, कनेक्टेड और सेफ ड्राइविंग अनुभव देने का कंपनी का लक्ष्य है. कंपनी इससे पहले भी पंक्चर-प्रूफ टायर्स और हाई परफॉर्मेंस टायर्स जैसे इनोवेशन पेश कर चुकी है.

JK Tyre की अन्य इनोवेटिव रेंज
JK Tyre हमेशा से भारत में टेक्नोलॉजी-ड्रिवन टायर सॉल्यूशंस लाने के लिए जानी जाती है. कंपनी पहले भी ऐसे टायर बना चुकी है जो ईंधन की बचत करते हैं और कम घिसते हैं. अब स्मार्ट टायर के साथ JK Tyre ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नई क्रांति की शुरुआत की है. भविष्य में कंपनी इस तकनीक को SUVs, EVs (इलेक्ट्रिक वाहनों) और कमर्शियल गाड़ियों तक पहुंचाने की योजना बना रही है, ताकि हर ड्राइवर को स्मार्ट ड्राइविंग का अनुभव मिल सके.

भविष्य में क्या होगा फायदा
अब ड्राइवर को बार-बार हवा चेक करवाने की जरूरत नहीं होगी- क्योंकि टायर खुद बता देगा कब हवा कम है या कब तापमान ज्यादा बढ़ रहा है. यह फीचर खासतौर पर लॉन्ग ड्राइव्स, हाइवे ट्रिप्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. स्मार्ट टायर तकनीक सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी, ईंधन की बचत करेगी और मेंटेनेंस कॉस्ट को भी घटाएगी. भविष्य में यह इनोवेशन भारत को स्मार्ट ड्राइविंग नेशन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026