भरभराकर गिरे iPhone 17 Pro के दाम! 70,155 रुपये में खरीदें लेटेस्ट फोन, जानिए कैसे पाएं डिस्काउंट

iPhone 17 Pro अपनी प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स की वजह से मार्केट में धूम मचा रहा है. इस फोन (256GB) की असली कीमत 1,34,900 रुपये है. लेकिन अब Amazon पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के जरिए इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Published by Renu chouhan

Apple ने सितंबर की शुरुआत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी. इस सीरीज के चार मॉडल आए थे, जिनमें iPhone 17 Pro सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. खासकर इसका ऑरेंज कलर वेरिएंट लोगों को बहुत पसंद आया. iPhone 17 Pro अपनी प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स की वजह से मार्केट में धूम मचा रहा है. इस फोन (256GB) की असली कीमत 1,34,900 रुपये है. लेकिन अब Amazon पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के जरिए इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है.

एक्सचेंज ऑफर से बड़ी बचत
Amazon का ट्रेड-इन प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपने पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं. इस ऑफर के तहत, आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में iPhone 17 Pro (256GB) पर 58,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. यह छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है. एक्सचेंज ऑफर के बाद iPhone 17 Pro की कीमत घटकर 76,900 रुपये हो जाती है. यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है जो Apple का प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं.

क्रेडिट कार्ड से और भी छूट
एक्सचेंज ऑफर के बाद, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त छूट मिलती है. इस कार्ड से आप 6,745 रुपये की और छूट पा सकते हैं. इस तरह कुल मिलाकर iPhone 17 Pro की कीमत घटकर 70,155 रुपये तक आ जाती है.

Related Post

iPhone 17 Pro का डिस्प्ले और चिपसेट
iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 2622×1206 पिक्सल है और इसमें ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 120Hz तक का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, Always-On डिस्प्ले और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. फोन में Apple A19 Pro चिप लगी है, जो 3 नैनोमीटर N3P प्रोसेस पर आधारित है. 12GB RAM और Wi-Fi 7, Bluetooth 6 जैसे फीचर्स इसे फ्यूचर प्रूफ बनाते हैं.

iPhone 17 Pro का कैमरा
iPhone 17 Pro में ट्रिपल कैमरा फ्यूजन सिस्टम है. इसमें 48MP मेन, 48MP अल्ट्रा वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं. नया टेट्राप्रिज्म डिजाइन 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल जूम देता है. 18MP का फ्रंट कैमरा 4K HDR वीडियो और Center Stage फीचर के साथ आता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026