फेस्टिव सीजन सेल में अक्सर लोग डिस्काउंट देखकर iPhone खरीद लेते हैं. लेकिन कई बार यह खुशी नकली फोन मिलने की वजह से परेशानी में बदल जाती है. हाल ही में रिपोर्ट्स आई हैं कि भारत में नकली iPhone का बाजार करोड़ों रुपये का हो चुका है. ऐसे में अगर आपने iPhone खरीदा है, तो यह जानना जरूरी है कि वह असली है या नकली. आइए जानते हैं चार आसान तरीक़े, जिनसे आप तुरंत इसकी पहचान कर सकते हैं.
IMEI और Serial Number से जांचें
हर स्मार्टफोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता है. यह नंबर बॉक्स और फोन दोनों पर लिखा होता है. अगर फोन पर दिख रहा IMEI बॉक्स से मैच नहीं करता, तो समझ लीजिए फोन नकली है. iPhone पर आप *#06# डायल करके IMEI देख सकते हैं.
ऑपरेटिंग सिस्टम से करें पहचान
असली iPhone हमेशा iOS पर चलता है, जबकि नकली iPhone में अक्सर Android को iOS जैसा दिखाने की कोशिश की जाती है. अगर आपके फोन का इंटरफेस अजीब लगे या उसमें Android वाली ऐप्स दिखाई दें, तो यह नकली हो सकता है.
Apple की वेबसाइट पर करें वेरिफाई
सबसे भरोसेमंद तरीका है Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना. Apple Coverage Check पेज पर जाकर अपने iPhone का सीरियल नंबर डालें. अगर डिटेल्स मैच नहीं करतीं या ‘Invalid’ दिखता है, तो फोन नकली है.
डिजाइन और क्वालिटी को गौर से देखें
iPhone की पहचान उसके प्रीमियम डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी से भी की जा सकती है. नकली iPhone का फ्रेम अक्सर हल्का और सस्ता लगता है. इसके अलावा बैक साइड का लोगो या टेक्स्ट धुंधला हो सकता है और बटन ढीले या अनरेस्पॉन्सिव हो सकते हैं.

