Categories: टेक - ऑटो

Google Pixel अब खुद पकड़ेगा Scam Calls! भारत में आया कमाल का AI फीचर

देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, फेक कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी, फिशिंग और बैंकिंग स्कैम के मामलों को देखते हुए Google ने इसे ‘Safe and Trusted AI’ इवेंट में पेश किया. इस फीचर का मकसद लोगों को उन कॉल्स से बचाना है जिनमें धोखाधड़ी का खतरा हो, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और नए स्मार्टफोन यूजर्स को.

Published by Renu chouhan

Google ने भारत में अपने Pixel स्मार्टफोन्स के लिए रियल-टाइम स्कैम डिटेक्शन फीचर लॉन्च कर दिया है. यह फीचर Gemini Nano AI पर चलता है और फोन पर आने वाली संदिग्ध कॉल और चैट को तुरंत पहचान लेता है. देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड, फेक कॉल, डिजिटल गिरफ्तारी, फिशिंग और बैंकिंग स्कैम के मामलों को देखते हुए Google ने इसे ‘Safe and Trusted AI’ इवेंट में पेश किया. इस फीचर का मकसद लोगों को उन कॉल्स से बचाना है जिनमें धोखाधड़ी का खतरा हो, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और नए स्मार्टफोन यूजर्स को.

बढ़ते ऑनलाइन और फोन फ्रॉड की चिंता
भारत में पिछले कुछ सालों में फोन और ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़े हैं. स्कैमर्स खुद को पुलिस, बैंक कर्मचारी या सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ठग लेते हैं. कई मामलों में लोगों को धमकाकर डिजिटल तरीके से “अरेस्ट” करने की फर्जी कोशिशें भी की जाती हैं. साथ ही, फेक लिंक्स, फिशिंग, और इम्पर्सनेशन जैसे केस भी बढ़ते जा रहे हैं. Google का नया फीचर इसी खतरे को कम करने के लिए लाया गया है ताकि यूजर कॉल उठाते ही समझ जाए कि सामने वाला असली है या स्कैमर.

यह AI फीचर कैसे काम करता है?
Pixel फोन में आने वाला यह नया फीचर पूरी तरह ऑन-डिवाइस AI पर काम करता है. यानी कॉल की जानकारी बाहर कहीं नहीं भेजी जाती. Gemini Nano AI कॉल को रियल-टाइम में सुनकर जांच करता है कि बातों में कहीं धोखाधड़ी के संकेत तो नहीं. जैसे ही AI को स्कैम जैसा कोई पैटर्न मिलता है, फोन तुरंत स्क्रीन पर वार्निंग दिखा देता है.

यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद होता है. यूजर चाहे तो इसे ऑन कर सकता है और कभी भी बंद भी कर सकता है. जब यह फीचर एक्टिव होता है, तब कॉल के दोनों लोगों को एक हल्की बीप सुनाई देती है ताकि सभी को पता रहे कि डिटेक्शन चालू है.

Related Post

आपकी प्राइवेसी है पूरी तरह सुरक्षित
Google ने साफ कहा है कि यह फीचर कॉल रिकॉर्ड नहीं करता, न ही किसी तरह का ट्रांसक्रिप्ट कंपनी को भेजता है. सब कुछ फोन के अंदर ही प्रोसेस होता है, जिससे प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होता. यह फीचर खास तौर पर बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, क्योंकि ये लोग स्कैमर्स के आसान टारगेट होते हैं.

पैसे से जुड़े फ्रॉड रोकने के लिए नया सुरक्षा अलर्ट
Google ने Pixel फोन में एक और खास सुरक्षा फीचर जोड़ा है. अगर कोई यूजर कॉल पर रहते हुए Google Pay, Paytm, Navi जैसी मनी ऐप्स खोलता है और कॉल किसी अनजान नंबर से है, तो फोन तुरंत वार्निंग दिखा देगा. यह फीचर UPI और बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में काफी मदद करेगा. सिर्फ एक टैप से यूजर स्क्रीन शेयरिंग रोक सकता है या कॉल कट कर सकता है, जिससे रियल-टाइम स्कैम को वहीं खत्म किया जा सके.

OTP फ्रॉड खत्म करने की तैयारी: नया ePNV सिस्टम
Google एक नया सिस्टम Enhanced Phone Number Verification (ePNV) भी बना रहा है, जो SMS-आधारित OTP की जगह लेगा. यह टेक्नोलॉजी फोन की SIM के जरिए सीधे डिवाइस पर ही वेरिफिकेशन करती है — न OTP की जरूरत और न किसी लिंक की. यह सिस्टम Wi-Fi और मोबाइल डेटा दोनों पर काम करता है और भारत में होने वाले OTP स्कैम को रोकने में बेहद मददगार होगा.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025