Categories: टेक - ऑटो

Google का Nano Banana Pro आया… अब आपके होमवर्क से लेकर एग्जाम तक सब करेगा आपकी हूबहू हैंडराइटिंग में

यह नया मॉडल Gemini 3 पर आधारित है और पहले वाले Nano Banana इंजन से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है. कुछ ही दिनों में यह इतना वायरल हो गया कि लोग इसे होमवर्क, परीक्षाओं, 3D आर्ट, इतिहास की तस्वीरें और ब्लूप्रिंट बनाने तक में इस्तेमाल कर रहे हैं.

Published by Renu chouhan

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसका असर सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है. Google ने हाल ही में अपना सबसे एडवांस्ड AI इमेजिंग इंजन Nano Banana Pro लॉन्च किया है. यह नया मॉडल Gemini 3 पर आधारित है और पहले वाले Nano Banana इंजन से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है. कुछ ही दिनों में यह इतना वायरल हो गया कि लोग इसे होमवर्क, परीक्षाओं, 3D आर्ट, इतिहास की तस्वीरें और ब्लूप्रिंट बनाने तक में इस्तेमाल कर रहे हैं.

Nano Banana Pro क्या कर सकता है?
पुराना Nano Banana इंजन भी काफी ट्रेंड कर चुका था—4K पोर्ट्रेट्स, विंटेज साड़ियों की तस्वीरें, और 3D मॉडल्स के लिए. लेकिन Nano Banana Pro इससे कहीं आगे है. इसकी खासियत यह है कि यह इंसान जैसी हैंडराइटिंग, पुरानी टाइमलाइन की सच्ची-सी तस्वीरें, और ब्लूप्रिंट जैसे डिजाइन भी तैयार कर सकता है. कई बार तो इसका आउटपुट असली और नकली में फर्क ही मिटा देता है.

आपकी हैंडराइटिंग में होमवर्क तैयार
आजकल छात्र AI से होमवर्क करवाना आम बात है, लेकिन अभी तक उन्हें AI द्वारा दिए उत्तर हाथ से लिखने पड़ते थे. यानी काम आधा ही आसान होता था. लेकिन अब Nano Banana Pro आपकी हूबहू हैंडराइटिंग कॉपी कर लेता है, चाहे वह सीधी हो, टेढ़ी हो, या बच्चों जैसी हो. सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने गणित का सवाल Nano Banana Pro को दिया. AI ने न सिर्फ सवाल हल किया बल्कि ठीक उसी विद्यार्थी की लिखावट में पूरा समाधान भी लिखा. इससे सब चौंक गए क्योंकि PDF सबमिशन में कोई भी इसे पहचान नहीं पाएगा.

Related Post

एआई रिसर्चर Andrej Karpathy ने Nano Banana Pro को दो एग्ज़ाम पेपर दिए. मॉडल ने उन्हीं बॉक्स में उत्तर लिखे, डायग्राम बनाए, और छोटे-छोटे डूडल्स भी जोड़ दिए—जैसे कोई छात्र क्लास में बनाता है. यह देखकर लोग कहने लगे कि “यह तो असली कॉपी जैसा लगता है!”

इतिहास में वापस ले जाने की क्षमता
Nano Banana Pro सिर्फ लिखावट नहीं कॉपी करता—यह इतिहास की वास्तविक जैसी तस्वीरें भी बना देता है. यूज़र्स ने सिर्फ किसी जगह के कॉर्डिनेट्स और तारीख लिखी, और AI ने उस समय की फोटो-स्टाइल इमेज बना दी. लोगों ने Jesus Christ की क्रूस पर चढ़ने वाली घटना की टाइमलाइन डालकर इमेज क्रिएट करवाई — और परिणाम देखकर इंटरनेट दंग रह गया. यहां तक कि भारत में, हमने ताजमहल के बनने से पहले की टाइमलाइन देकर AI से इमेज तैयार करवाई, और आउटपुट बेहद असरदार था.

ब्लूप्रिंट और इंफोग्राफिक भी बना सकता है
Google के CEO Sundar Pichai ने खुद Nano Banana Pro में Golden Gate Bridge की ब्लूप्रिंट जैसी इमेज शेयर की. यानी आप किसी भी फोटो को एक डिटेल्ड इंफोग्राफिक, ब्लूप्रिंट, या हैंड-ड्रॉ स्टाइल डिज़ाइन में बदल सकते हैं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पहले लीक हुआ था पर्सनल वीडियो, फिर हुई संदिग्ध हालात में मौत…मशहूर कथावाचक के निधन से खड़े हुए कई सवाल

Who is Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान की चर्चित कथावाचक के तौर पर…

January 29, 2026

Brain Ageing: न्यूरोलॉजिस्ट से जानें कौन-सी वो 6 आदतें हैं जो आपके दिमाग को रख सकती हैं जवान

Brain Ageing: शरीर का हर अंग सही से काम करता रहे उसके लिए बहुत जरूरी…

January 29, 2026