Categories: टेक - ऑटो

बिली आइलीश और एलन मस्क की लड़ाई सोशल मीडिया पर शुरू! मस्क बोले- वो तो बेवकूफ है

मस्क दुनिया की गंभीर समस्याओं जैसे वर्ल्ड हंगर पर ध्यान क्यों नहीं देते. इस पोस्ट में बिली ने मस्क को “pathetic coward” कहा और गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया. उनकी इस भड़ास में साफ दिख रहा था कि वो मस्क की दौलत और उनके रवैये से काफी नाराज हैं.

Published by Renu chouhan

मस्क दुनिया की गंभीर समस्याओं जैसे वर्ल्ड हंगर पर ध्यान क्यों नहीं देते. इस पोस्ट में बिली ने मस्क को “pathetic coward” कहा और गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया. उनकी इस भड़ास में साफ दिख रहा था कि वो मस्क की दौलत और उनके रवैये से काफी नाराज हैं.

2025 में सेलिब्रिटीज की लड़ाई अब इंटरव्यू में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर होती है. कुछ दिन पहले पॉप सिंगर बिली आइलीश ने इंस्टाग्राम पर एलन मस्क पर निशाना साधा. उन्होंने एक फेमिनिस्ट ग्रुप My Voice, My Choice की पोस्ट शेयर की और लिखा कि मस्क दुनिया की गंभीर समस्याओं जैसे वर्ल्ड हंगर पर ध्यान क्यों नहीं देते. इस पोस्ट में बिली ने मस्क को “pathetic coward” कहा और गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया. उनकी इस भड़ास में साफ दिख रहा था कि वो मस्क की दौलत और उनके रवैये से काफी नाराज हैं.

बिली के आरोप: इतने पैसे हैं, फिर दुनिया की मदद क्यों नहीं करते?
बिली आइलीश ने अपनी पोस्ट में यह भी दिखाया कि एलन मस्क अपनी संपत्ति का उपयोग कैसे कर सकते हैं- जैसे दुनिया से भूख मिटाना, लुप्त होते प्रजातियों को बचाना या बड़ी सामाजिक समस्याओं को हल करना. कुछ समय पहले WSJ Awards Ceremony में भी उन्होंने कहा था, “अगर तुम अरबपति हो, तो क्यों हो? थोड़ा पैसा समाज पर खर्च करो.” यह बात साफ करती है कि वह अमीर लोगों पर सामाजिक जिम्मेदारी उठाने का दबाव डालती रहती हैं.

एलन मस्क का जवाब: “वो बहुत समझदार नहीं है”
अब एलन मस्क ने X (पूर्व Twitter) पर बिली आइलीश को जवाब दिया है, और उनका जवाब भी सीधा नहीं बल्कि चुभता हुआ था. एक पोस्ट पर, जिसमें बिली की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट थे, मस्क ने रिप्लाई किया- “She’s not the sharpest tool in the shed.” मतलब, उन्होंने साफ कहा कि बिली बहुत समझदार नहीं है या उनकी बातों में दिमाग कम है. यह मस्क की तरफ से एक तंज था कि बिली बिना सोचे-समझे टिप्पणी कर रही हैं.

Related Post

यह विवाद नया नहीं- मस्क पहले भी आलोचना पर भड़क चुके हैं
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क को उनकी दौलत को लेकर घेरा गया है. पहले भी जब उनसे पूछा गया कि वह दुनिया से भूख क्यों नहीं मिटाते, तो उन्होंने कहा था कि “अगर UN बता दे कि 6 बिलियन डॉलर से वर्ल्ड हंगर कैसे खत्म होगा, तो मैं तुरंत अपने Tesla स्टॉक्स बेच दूंगा.” जाहिर है, मस्क मानते हैं कि पैसा अकेले दुनिया की समस्याओं को हल नहीं कर सकता, बल्कि टेक्नोलॉजी और नवाचार की जरूरत है. वे तो यह भी कह चुके हैं कि उनका Tesla Optimus Robot भविष्य में गरीबी खत्म कर सकता है.

मस्क पर और भी सेलिब्रिटीज निशाना साध रहे हैं
एलन मस्क पर आलोचना सिर्फ बिली तक सीमित नहीं है. कुछ दिन पहले मशहूर लेखिका जॉयस कैरोल ओट्स ने कहा कि मस्क “अनपढ़ और अनकल्चर्ड” हैं. इस पर भी मस्क पीछे नहीं हटे और उन्हें “lazy liar” कह दिया. यह सच है कि मस्क किसी भी तरह की आलोचना अनदेखी नहीं करते, खासकर जब बात सोशल मीडिया की हो.

मस्क की संपत्ति फिर सुर्खियों में- दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की तैयारी
हाल ही में एलन मस्क को Tesla की ओर से संभावित रूप से 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मिला है. हालांकि यह तभी मिलेगा जब वे कंपनी के बड़े टारगेट्स पूरा कर देंगे. अगर ऐसा हुआ, तो वे दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं. यही कारण है कि लोग उनसे समाज पर बड़ा योगदान करने की उम्मीद करते हैं- लेकिन मस्क का कहना है कि सिर्फ पैसा देने से समाधान नहीं होगा.

यह लड़ाई क्या दिखाती है?
यह पूरा मामला एक बात साफ करता है- सोशल मीडिया अब सिर्फ बातचीत का मंच नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के बीच लड़ाई का अखाड़ा भी बन चुका है. बिली आइलीश जहां समाजिक मुद्दों पर आवाज उठा रही हैं, वहीं एलन मस्क अपने अंदाज में पलटवार कर रहे हैं. कौन सही है और कौन गलत- यह जनता तय करेगी, लेकिन इतना पक्का है कि यह विवाद अभी खत्म नहीं होने वाला.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025