Categories: टेक - ऑटो

Elon Musk की धमकी: अगर 1 ट्रिलियन डॉलर का सैलरी पैकेज नहीं मिला, तो छोड़ दूंगा Tesla!

Tesla के सीईओ Elon Musk एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार उन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को खुली चेतावनी दी है कि अगर उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹83 लाख करोड़) का सैलरी पैकेज मंजूर नहीं किया गया, तो वे Tesla छोड़ सकते हैं. यह धमकी 6 नवंबर को होने वाली Tesla की वार्षिक मीटिंग से पहले आई है, जहां निवेशक इस प्रस्ताव पर वोट करेंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, अगर Tesla की मार्केट वैल्यू $8.5 ट्रिलियन तक पहुंचती है, तो Musk को कंपनी के 12% शेयर दिए जाएंगे.

Published by Renu chouhan

Tesla के सीईओ Elon Musk एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार उन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को खुली चेतावनी दी है कि अगर उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹83 लाख करोड़) का सैलरी पैकेज मंजूर नहीं किया गया, तो वे Tesla छोड़ सकते हैं. यह धमकी 6 नवंबर को होने वाली Tesla की वार्षिक मीटिंग से पहले आई है, जहां निवेशक इस प्रस्ताव पर वोट करेंगे. प्रस्ताव के मुताबिक, अगर Tesla की मार्केट वैल्यू $8.5 ट्रिलियन तक पहुंचती है, तो Musk को कंपनी के 12% शेयर दिए जाएंगे.

कंपनी चेयरपर्सन ने किया Musk का बचाव
Tesla की चेयरपर्सन रॉबिन डेन्होल्म ने शेयरहोल्डर्स को भेजे एक पत्र में (Reuters रिपोर्ट के अनुसार) कहा कि यह पैकेज कंपनी के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि Musk का नेतृत्व Tesla की सफलता की रीढ़ है, खासतौर पर जब कंपनी AI और ऑटोमेशन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. उन्होंने लिखा कि यह योजना Musk को कम से कम अगले सात सालों तक कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए बनाई गई है. डेन्होल्म ने चेतावनी दी कि अगर यह मंजूर नहीं हुआ तो Tesla अपने सबसे महत्वपूर्ण लीडर का समय, टैलेंट और विज़न खो सकती है.

निवेशकों में बढ़ा विवाद और आलोचना
Musk के इस सैलरी पैकेज को लेकर निवेशकों में जबरदस्त मतभेद है. सलाहकार फर्म Glass Lewis ने शेयरहोल्डर्स से कहा है कि वे इस प्रस्ताव को रिजेक्ट करें, क्योंकि यह शेयरहोल्डर वैल्यू को कमजोर कर सकता है और बोर्ड की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करता है. कई आलोचकों का मानना है कि Tesla के बोर्ड में Musk का बहुत अधिक प्रभाव है, जिससे सही निगरानी करना मुश्किल हो जाता है.

पहले भी रद्द हो चुका है मस्क का पुराना पे-डील
यह विवाद नया नहीं है. इस साल की शुरुआत में डेलावेयर कोर्ट ने Musk के 2018 वाले पे पैकेज (जिसकी कीमत करीब $56 बिलियन) को रद्द कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि यह डील सही तरीके से अप्रूव नहीं की गई थी और इसमें बोर्ड की स्वतंत्रता की कमी थी.

Related Post

कुछ निवेशकों ने कहा – “इतनी बड़ी रकम की ज़रूरत नहीं”
कई पुराने निवेशकों और पूर्व कर्मचारियों ने भी इस प्रस्ताव की आलोचना की है. पूर्व Tesla निवेशक रोमैँन हेडौइन (Romain Hedouin) ने कहा कि यह पैकेज ज़रूरत से ज़्यादा बड़ा है और Tesla बिना Musk के भी बेहतर लीडरशिप के साथ आगे बढ़ सकती है.

Musk का जवाब – “Tesla मेरी वजह से है सबसे आगे”
Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर जवाब देते हुए कहा, “Tesla आज दुनिया की सभी ऑटो कंपनियों से ज्यादा वैल्यू रखती है. आप बताइए, कौन सा CEO इसे चलाने के लायक है? अगर मैं नहीं, तो कौन?” उनका दावा है कि Tesla की ग्रोथ और इनोवेशन में उनका सीधा योगदान है, इसलिए उन्हें ज़्यादा वोटिंग कंट्रोल और शेयर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

बोर्ड मीटिंग्स में खुला मस्क का अल्टीमेटम
Tesla की फाइलिंग्स के मुताबिक, यह प्रस्ताव तब तैयार किया गया जब Musk ने बोर्ड को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें ज़्यादा वोटिंग कंट्रोल (लगभग 25%) नहीं मिला, तो वे कंपनी छोड़ सकते हैं. आंतरिक दस्तावेज़ों से पता चला है कि एक स्पेशल कमेटी ने Musk से 10 बार मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा कि ज्यादा कंट्रोल Tesla की इनोवेशन स्ट्रेटजी को “बाहरी दखल” से बचाने के लिए जरूरी है. कमेटी ने माना कि उनकी धमकी वास्तविक है और अगर वे चले गए तो Tesla का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.

$1 ट्रिलियन पैकेज – शर्तों के साथ सौदा
यह $1 ट्रिलियन का पे पैकेज (जो 5 सितंबर 2025 की फाइलिंग में पहली बार सामने आया) Musk को तभी मिलेगा, जब Tesla इतिहास के सबसे ऊंचे मार्केट और प्रॉफिट टारगेट्स हासिल करेगी. Musk के समर्थक इसे कंपनी को आगे बढ़ाने वाली रणनीति बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए खतरनाक मिसाल कह रहे हैं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026