Categories: खेल

Yashasvi Jaiswal: रणजी ट्रॉफी में यशस्वी ने किया कमाल, मार-मार के राजस्थान के गेंदबाज़ों का किया बुरा हाल

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का दमखम दिखा रहे हैं और विरोधी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा रहे हैं. यशस्वी ने राजस्थान के खिलाफ खेल जा रहे मैच में तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. यशस्वी ने मुंबई को तूफानी शुरुआत दिलाई.

Published by Pradeep Kumar

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में वो इन दिनों रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं और गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे जायसवाल अर्धशतक पर अर्धशतक लगाए जा रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यशस्वी ने मुंबई की टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. यशस्वी ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की और देखते ही देखते अर्धशतक जड़ दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 56 गेंद में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मुशीर खान 76 गेंद में 32 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.

दीपक हुड्डा ने ठोका दोहरा शतक

राजस्थान की टीम ने इससे पहले दीपक हुड्डा के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी को 6 विकेट खोकर 617 रनों पर घोषित. राजस्थान की टीम ने पहली पारी के आधार पर  363 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरे दिन शतक पूरा करने वाले हुड्डा ने 335 गेंद में 248 रन की पारी खेली. कार्तिक शर्मा ने भी राजस्थान के लिए 139 रन बनाए. मुंबई की टीम अब भी राजस्थान से 274 रन से पीछे है.

पहली पारी में 254 रनों पर सिमटी मुंबई 

इससे पहले इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और सितारों से सजी ये टीम 254 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई के लिए पहली पारी में भी यशस्वी ने अर्धशतक जड़ा था. पहली पारी में यशस्वी ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का देखने को मिला था. इस अलावा मुशीर खान ने पहली पारी में 49 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा पहली पारी में ना तो अजिंक्य रहाणे का बल्ला चला, ना ही सरफराज खान का और ना ही शार्दुल ठाकुर का. तो ऐसे में मुंबई की टीम पहली पारी में 254 रनों पर सिमट गई. इसके बाद राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने दोहरा शतक जड़ दिया और राजस्थान की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी  6 विकेट खोकर 617 रनों पर घोषित की.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री

ऐसे में अब मुंबई को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत तो मिल गई है. मुंबई को दोनों ओपनर्स सेट हो चुके हैं. अब मुंबई की टीम चाहेगी की ये दोनो ओपनर्स बड़ी साझेदारी करें. वहीं मुंबई की टीम ये भी चाहेगी की यशस्वी अपनी जौहर दिखाए और अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलें.

ये भी पढ़ें-कोई है पुलिस अधिकारी, तो किसी ने द्रविड़ के बल्ले से किया डेब्यू…भारत को चैंपियन बनाने वाली छोरियों के मजेदार किस्से

Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026