Categories: खेल

Yashasvi Jaiswal: रणजी ट्रॉफी में यशस्वी ने किया कमाल, मार-मार के राजस्थान के गेंदबाज़ों का किया बुरा हाल

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले का दमखम दिखा रहे हैं और विरोधी गेंदबाज़ों के पसीने छुड़ा रहे हैं. यशस्वी ने राजस्थान के खिलाफ खेल जा रहे मैच में तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की. यशस्वी ने मुंबई को तूफानी शुरुआत दिलाई.

Published by Pradeep Kumar

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है. ऐसे में वो इन दिनों रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं और गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे जायसवाल अर्धशतक पर अर्धशतक लगाए जा रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यशस्वी ने मुंबई की टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. यशस्वी ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की और देखते ही देखते अर्धशतक जड़ दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 56 गेंद में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि मुशीर खान 76 गेंद में 32 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं.

दीपक हुड्डा ने ठोका दोहरा शतक

राजस्थान की टीम ने इससे पहले दीपक हुड्डा के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी को 6 विकेट खोकर 617 रनों पर घोषित. राजस्थान की टीम ने पहली पारी के आधार पर  363 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरे दिन शतक पूरा करने वाले हुड्डा ने 335 गेंद में 248 रन की पारी खेली. कार्तिक शर्मा ने भी राजस्थान के लिए 139 रन बनाए. मुंबई की टीम अब भी राजस्थान से 274 रन से पीछे है.

पहली पारी में 254 रनों पर सिमटी मुंबई 

Related Post

इससे पहले इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और सितारों से सजी ये टीम 254 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई के लिए पहली पारी में भी यशस्वी ने अर्धशतक जड़ा था. पहली पारी में यशस्वी ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का देखने को मिला था. इस अलावा मुशीर खान ने पहली पारी में 49 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा पहली पारी में ना तो अजिंक्य रहाणे का बल्ला चला, ना ही सरफराज खान का और ना ही शार्दुल ठाकुर का. तो ऐसे में मुंबई की टीम पहली पारी में 254 रनों पर सिमट गई. इसके बाद राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने दोहरा शतक जड़ दिया और राजस्थान की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी  6 विकेट खोकर 617 रनों पर घोषित की.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री

ऐसे में अब मुंबई को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत तो मिल गई है. मुंबई को दोनों ओपनर्स सेट हो चुके हैं. अब मुंबई की टीम चाहेगी की ये दोनो ओपनर्स बड़ी साझेदारी करें. वहीं मुंबई की टीम ये भी चाहेगी की यशस्वी अपनी जौहर दिखाए और अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलें.

ये भी पढ़ें-कोई है पुलिस अधिकारी, तो किसी ने द्रविड़ के बल्ले से किया डेब्यू…भारत को चैंपियन बनाने वाली छोरियों के मजेदार किस्से

Pradeep Kumar

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025