कौन हैं वैष्णवी शर्मा? जिन्हें पिता ने कुंडली देखकर क्रिकेटर बनाया, श्रीलंका के खिलाफ मिला इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Vaishnavi Sharma: भारतीय टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश करना चाहेगी जो टीम को लंबे समय तक स्थिरता प्रदान कर सके. इसी कड़ी में आज वैष्णवी शर्मा का डेब्यू कराया गया है.

Published by Mohammad Nematullah

Vaishnavi Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है. यह सीरीज रविवार को विशाखापत्तनम में पहले मैच के साथ शुरू हुई. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में एक नए चेहरे को मौका दिया है. वैष्णवी शर्मा ने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. वैष्णवी एक लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज है. उन्होंने हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अब वैष्णवी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके पहला मौका दिया गया है.

वैष्णवी कहा की रहने वाली है?

वैष्णवी मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. उनके पिता नरेंद्र शर्मा एक ज्योतिषी है. वैष्णवी को कुछ दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए वैष्णवी को उनके चयन पर बधाई दी है.

मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी. हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान है. जिन्होंने रविवार को वैष्णवी को उनकी डेब्यू कैप दी. वैष्णवी को हरलीन देओल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि वैष्णवी ने अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर सबका ध्यान खींचा था.

Related Post

यह सीरीज युवा खिलाड़ियों को खोजने का एक बड़ा मंच होगी

भारतीय टीम रविवार से शुरू हुई श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के जरिए ऐसे युवा खिलाड़ियों की पहचान करना चाहेगी जो अगले साल के वर्ल्ड कप के लिए टीम को लंबे समय तक स्थिरता दे सकें. टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे है. लेकिन ये सभी खिलाड़ी या तो 30 साल से ज़्यादा उम्र के हैं या उस उम्र के करीब है. भारतीय क्रिकेट टीम युवा प्रतिभाओं पर ध्यान दे रही है.

T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से क्यों बाहर शुभमन गिल! रिपोर्ट में सामने आई असली वजह

भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज और उभरती हुई लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखेगा. इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु की वैष्णवी शर्मा और कमलिनी को टीम में शामिल किया गया है. वैष्णवी ने कल अपना डेब्यू भी किया है.

वैष्णवी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए

वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट (17) लेकर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है. राधा यादव की गैरमौजूदगी में 19 साल की वैष्णवी को साथी लेफ्ट-आर्म स्पिनर एन श्री चरानी के साथ बॉलिंग करने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 5 जगहें, बन जाएगा यादगार ट्रिप

Christmas: हर साल क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह ईसाइयों के…

December 22, 2025