Categories: खेल

DEEPTI SHARMA ने कर दिखाया YUVRAJ SINGH वाला काम, पूरी दुनिया कर रही सलाम, जानिए कौन है दीप्ति शर्मा, कितनी है नेटवर्थ?

Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा के लिए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाया. वो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही.

Published by Pradeep Kumar

Deepti Sharma Player Of The Tournament: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में द.अफ्रीका टीम को हराया और पहली बार वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिलाओं ने इतिहास रच दिया और अपने घर में वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीत लिया. इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने फाइनल में द.अफ्रीका को मात देकर इतिहास रच दिया. दीप्ति शर्मा को इस टूर्नामेंट में धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. दीप्ति ने इस टूर्नामेंट में जब-जब भारतीय टीम को जरुरत पड़ी अपने बल्ले से भी धमाल मचाया और गेंद से भी कमाल किया. फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद दीप्ति ने कहा कि ये एक सपने के सच होने जैसा है.

दीप्ति ने वर्ल्ड कप में उड़ाया गर्दा

दीप्ति शर्मा के लिए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया और भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार निभाया. दीप्ति ने इस टूर्नामेंट के 9 मैचों में 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.71 के औसत से कुल 215 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3-3 अर्धशतक भी लगाए. फाइनल मैच में भी दीप्ति ने अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 300 रनों के करीब पहुंचाया. वहीं अगर इस टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी की बात करें, तो वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही. दीप्ति ने इस टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट हासिल किए. उनकी इकॉनमी 5.52 की रही तो औसत 20.40 का रहा. दीप्ति ने फाइनल मुकाबले में 5 विकेट हासिल करते हुए द.अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ी तो इसके अलावा उन्होंने इसी टूर्नामेंट में एक बार चार विकेट भी चटकाए.

कौन हैं दीप्ति शर्मा?

दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को यूपी के आगरा जिले के शमशाबाद में हुआ है. उनके पिता भगवान शर्मा भारतीय रेलवे में कार्यरत थे, जबकि उनकी माता सुशीला शर्मा प्रधानाचार्या थीं. दीप्ति शर्मा के बड़े भाई सुमित शर्मा यूपी के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं. भाई से ही प्रेरित होकर दीप्ति शर्मा ने क्रिकेट की तरफ रुख किया. सिर्फ 9 साल की उम्र में ही दीप्ति ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. चार साल की मेहनत के बाद उनका सेलेक्शन यूपी क्रिकेट टीम में हो गया. इसके बाद साल 2014 में दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गईं. 2014 में ही दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कदम रखा. जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में डेब्यू किया.

साल 2017 में दीप्ति ने आयरलैंड के खिलाफ एक मैच में पूनम राउत के साथ मिलकर 320 रनों की विश्व रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. इस पारी में दीप्ति शर्मा के बल्ले से 188 रन आए. दीप्ति शर्मा को साल 2020 में अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है. दीप्ति 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उनकी स्टाइल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से मिलती है. उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का युवराज भी कहा जाता है. अब दीप्ति ने युवराज सिंह की तरह ही महिला टीम को वनडे का वर्ल्ड कप जीताने में अहम किरदार निभाया और युवी की तरह ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- Shefali Verma: हरियाणा की छोरी ने वो कमाल कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया

कितनी है दीप्ति की नेटवर्थ?

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी अनुमानित संपत्ति 8 करोड़ रुपये है. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने WPL में 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया था. इसके अलावा वह प्यूमा और थम्स अप जैसे ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती है. इसके अलावा दीप्ति शर्मा यूपी सरकार में डीएसपी के पद पर भी कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें- IND W vs SA W, WORLD CUP FINAL: अंपायर ने दिया गलत फैसला तो भड़के रोहित शर्मा, हिटमैन का रिएक्शन हुआ Viral

Pradeep Kumar

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025