Categories: खेल

Virat Kohli Net Worth : कितने ब्रांड एंडोर्समेंट कर चुके हैं किंग कोहली, जानें उनकी टोटल नेट वर्थ!

Virat Kohli Birthday : विराट कोहली को आज समय में काफी लोग पसंद करते हैं. लड़की हो या लड़के लोग उन्हें अंधा प्यार देते हैं. आज किंग कोहली का बर्थडे है. इसी खुशी में आइए जानते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी है-

Published by sanskritij jaipuria

Virat Kohli Birthday : आज विराट कोहली का जन्मदिन है, हर कोई देश भर में उनका जन्मदिन दिल खोल के मना रहा है और फैंस, फैमिली वाले ढेरों बधाईंया दे रहे हैं. इसी बीच आज हम आपको बताएंगे की विराट कोहली कितने अमीर है और उनकी नेट वर्थ कितनी है. साथ ही उनके पैसे कमाने का जरिया क्या-क्या है. आइए जानते हैं सब कुछ-

रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए से करता है. ऐसी खबरे हैं कि वो हर साल टीम इंडिया से 7 करोड़ रुपये कमाते हैं और हर टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिलते हैं. साथ ही वन डे और टी20 मैच के लिए वो 6 लाख और 3 लाख कमाते हैं. वहीं टी20 लीग से वो 15 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. न्यूज 24 की रिपोर्ट की माने तो कोहली ने ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल, स्पोर्ट्स कॉन्वो, डिजिट जैसे स्टार्टअप्स में इंवेस्ट किया है.

विराट कोहली ने कितने ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं?

विराट कोहली ने अब तक 18  ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं. जिनमें शामिल हैं- मिंत्रा, ब्लू स्टार, वोलिनी, लक्सर, एचएसबीसी, उबर, एमआरएफ, टिसोट, सिंथॉल आदि. खबरों के अनुसार विराट एक ऐड शूट के लिए 7.50 से 10 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. वो पूरे ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 175 करोड़ कमा लेते हैं.

Virat Kohli Per Post Charge : पोस्ट पर फीस

विराट कोहली सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने की अच्छी खासी फीस लेते हैं. कोहली इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हर पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये तक लेते हैं. साथ ही वो कई बिजनेस के ओनर भी है जैसे उनके पास वन8 एक रेस्टोरेंट है और एथलीजर और लग्जरी कपड़ों के लिए रॉगन जैसे ब्रांड भी हैं.

कोहली दो घरों के मालिक है जिसमें से एक मुंबई में है जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है और दूसरा गुरुग्राम में जो लगभग 80 करोड़ रुपये का है. कोहली एक फुटबॉल क्लब, एक टेनिस टीम और एक प्रो-रेसलिंग टीम के भी मालिक हैं और उनके पास लग्जरी कार्स भी हैं.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026