SMAT 2025: 23 गेंद में फिफ्टी, 48 गेंद में शतक…यशस्वी ने गिल के लिए बजाई खतरे की घंटी! टी20 वर्ल्ड कप में किसको मिलेगा मौका?

Yashaswi Jaiswal Centaury: यशस्वी ने सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए 48 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.

Published by Shubahm Srivastava

Yashaswi Jaiswal In SMAT 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म बनती जा रही है. गिल लगातार बल्ले से नाकाम हो रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाकी बचे तीन मैच उनके लिए किसी ‘लिटमस टेस्ट’ से कम नहीं माने जा रहे हैं. टीम मैनेजमेंट पर अब गिल की जगह दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने का दबाव बढ़ता जा रहा है, खासकर तब जब युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में जायसवाल का विस्फोटक शतक

रविवार को पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए हरियाणा के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. यशस्वी ने सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए 48 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. उनकी यह पारी टी20 फॉर्मेट में उनकी दमदार वापसी का संकेत मानी जा रही है.

मुंबई को मिला 235 रनों का लक्ष्य

हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 235 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में यशस्वी जायसवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मजबूत शुरुआत दी. रहाणे 10 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद यशस्वी और सरफराज खान ने हरियाणा के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों में 88 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. खास बात यह रही कि रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज के एक ओवर में दोनों ने 28 रन बटोर लिए.

सरफराज खान का 17 गेंदों में अर्धशतक

सरफराज खान ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि यशस्वी ने 23 गेंदों में फिफ्टी ठोकी. यशस्वी ने 50 रन तक पहुंचने में 9 चौके और एक छक्का जड़ा. अंत में यशस्वी 50 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर लौटे, जबकि सरफराज ने 25 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली. इन दोनों की बदौलत मुंबई ने 6 विकेट पर 238 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

Related Post

IND vs SA: सीरीज के बीच पहाड़ों में ‘गायब’ हुए SA खिलाड़ी, कोच ने आख़िरी वक्त पर मीटिंग की कैंसिल

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जायसवाल का प्रभावशाली प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं. शुभमन गिल के गर्दन में चोट के चलते बाहर होने पर यशस्वी को मौका मिला था, और उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गए आखिरी वनडे में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था. उस प्रदर्शन के बाद से ही टी20 टीम में उनकी वापसी की मांग तेज हो गई थी.

नहीं चल रहा शुभमन गिल का बल्ला

दूसरी ओर, शुभमन गिल का टी20 रिकॉर्ड चिंता बढ़ाने वाला है. वह अब तक 35 टी20 पारियों में सिर्फ 841 रन ही बना सके हैं. एशिया कप 2025, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. ऐसे में यशस्वी के शानदार फॉर्म ने गिल की जगह पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और टीम इंडिया के चयन को लेकर बहस तेज हो गई है.

INDIA VS SA 3rd T20I Match Highlights: भारत ने जीता मैच, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त; कप्तान-उपकप्तान का फ्लॉप शो जारी

Shubahm Srivastava

Recent Posts

क्या माघ मेले में वापसी करेंगे अविमुक्तेश्वरानंद? पूर्णिमा स्नान से पहले शंकराचार्य ने दी बड़ी चेतावनी

Magh Mela: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के करीबी सूत्रों से बड़ी खबर…

January 29, 2026

14 साल में IIT, 24 में अमेरिका से PhD…बिहार के सत्यम कुमार की सफलता की कहानी; जानें किसान का बेटा कैसे बना एआई रिसर्चर?

Satyam Kumar Success Story: सत्यम कुमार ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech–M.Tech डुअल…

January 29, 2026

8th Pay Commission पर बजट से पहले अहम कदम, सैलरी-पेंशन में बदलाव की आहट, फिटमेंट फैक्टर पर नजर

8th Pay Commission BIG Update: जनवरी खत्म होने ही वाला है. फरवरी की शुरूआत यूनियन…

January 29, 2026

Wings India 2026 में IGI बना ‘एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’, दिल्ली एयरपोर्ट कब बना, कैसे बना-क्यों है दुनिया में मशहूर?

Indira Gandhi International Airport: आज का दिन भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी पहचान…

January 29, 2026