कप्तानी में बड़ा उलटफेर! शुभमन‌ गिल और SKY फेल, अब यह खिलाड़ी बनेगा कैप्टन! जानिए क्या है रिपोर्ट का दावा?

Shubman Gill Captaincy News: शुभमन गिल के टी-20 करियर और कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शुभमन को इसी साल रोहित शर्मा की जगह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.

Published by Hasnain Alam

Shubman Gill-Suryakumar Yadav News: भारत के वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया. वहीं खराब प्रदर्शन के बाद भी सूर्यकुमार यादव टीम में जगह और कप्तानी बचाने में कामयाब रहें. गिल के टीम में नहीं चुने जाने पर चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि ‘हमें पता है कि शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं, लेकिन शायद इस समय उनके रन थोड़े कम हैं.

अजित अगरकर ने आगे कहा कि पिछले वर्ल्ड कप में उनका न खेलना भी दुर्भाग्यपूर्ण था, क्योंकि हम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेले.’ दरअसल किसी भी चीज की तुलना में कॉम्बिनेशन ज्यादा अहम है. जब आप 15 लोगों की टीम चुनते हैं, तो दुर्भाग्य से किसी न किसी को बाहर रहना होता है. दुर्भाग्य से इस समय वो खिलाड़ी गिल हैं.

शुभमन गिल के टी-20 करियर और कप्तानी पर उठने लगे सवाल

ऐसे मे अब शुभमन गिल के टी-20 करियर और कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं. उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शुभमन को इसी साल रोहित शर्मा की जगह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.

इसके अलावा टी-20 क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि, कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें वर्ल्ड कप के बाद फिर से टी-20 टीम में वापस लाया जा सकता है.

इस बीच अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल से वनडे टीम की कप्तानी भी ली जा सकती है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. फिलहाल अय्यर टीम के उपकप्तान हैं.

Related Post

गौरतलब है कि गिल की कप्तानी में भारत ने अब तक 3 मैच ही खेले हैं, जिनमें से एक में ही जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. अब ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या गिल की वनडे की कप्तानी से भी छुट्टी होने वाली है. हालांकि, उन्हें वनडे और टेस्ट टीम से बाहर करना इस समय असंभव जैसा है, क्योंकि इन दोनों फॉर्मेट में गिल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

यहां पर आपको बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक 36 टी-20 मैचों की 36 पारियों में 627 गेंदों पर 869 रन बनाए हैं. उनका औसत 28.03 है, जबकि स्ट्राइक रेट की बात करें तो 138.60 का है. शुभमन गिल का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 126 है. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.

सूर्यकुमार यादव के करियर और कप्तानी पर भी होगा विचार

वहीं सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव के करियर और कप्तानी को लेकर विचार होगा. सूर्या अब 35 साल के हो चुके हैं और यह तय है कि वे अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में माना ये जा रहा है कि यदि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जीतती है तो सूर्या भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह उसी मंच से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.

अगर सूर्या ऐसा नहीं भी करते हैं तो यह माना जा रहा है कि अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का नया कप्तान तलाश सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल के नहीं होने पर अब उसी हार्दिक पंड्या को सूर्या का उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा सकता है. 

ऐसा इसलिए हैं क्योंकि हार्दिक पंड्या पहले ही खुद को कप्तान के तौर पर साबित कर चुके हैं. आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था तो मुंबई इंडियंस में उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज से कप्तानी की कमान थामी है. हार्दिक इंटरनेशनल लेवल पर भी रोहित के टी20 कप्तान रहते हुए उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सभी को प्रभावित कर चुके हैं.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

दिल्ली और आसपास आज रात नहीं होगी ट्रेन टिकट बुकिंग! रेलवे ने बताई ये बड़ी वजह

New Delhi: दिल्ली और आस-पास के राज्यों से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वालों…

December 23, 2025

40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर लगाई आग, देखते ही दीवानी हो रहीं लड़कियां

Cristiano Ronaldo Viral Photo: सोशल मीडिया पर पुर्तगाल के फुटबॉल लेजेंड और अल-नासर के कप्तान…

December 23, 2025

हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हंगामा

Bangladesh Violence: आज भारतीय राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर एक बड़ा और…

December 23, 2025

Voter List Update: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट हुई जारी! जानिए किन राज्यों में और कैसे देखें नाम

Voter List Update: चुनाव आयोग मंगलवार को मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार…

December 23, 2025