Categories: खेल

रिकॉर्डतोड़ 23 छक्के-चौके! फिर क्यों बोले वैभव सूर्यवंशी- ‘बिहार से हूं, फर्क नहीं पड़ता’

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने मैच आसानी से जीत लिया. लेकिन उन्होंने सिर्फ मैच ही नहीं जीता वैभव ने अपनी बातों से लोगों का दिल भी जीत लिया.

Published by Mohammad Nematullah

पिछले कुछ महीनों से दुनिया देख रही है कि वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से क्या कर सकते है. IPL से लेकर अंडर-19 और इमर्जिंग टूर्नामेंट तक, वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपनी बैटिंग का हुनर ​​दिखाया है. लेकिन सिर्फ़ उनकी बैटिंग ही नही वैभव में अपनी बातों से भी दिल जीतने की काबिलियत है. अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में शानदार सेंचुरी बनाने के बाद वैभव ने ठीक ऐसा ही किया है. यह बताकर कि स्लेजिंग से उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है.

सेंचुरी बनाने के बाद अपनी बातों से दिल जीतना

दुबई में ICC एकेडमी में वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में UAE के खिलाफ शानदार सेंचुरी बनाई और 171 रन बनाए है. वैभव ने ये रन सिर्फ़ 95 गेंदों में बनाए, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे. कुल 23 बाउंड्री उन्होंने 56 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और अपने छोटे से करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है. इस पारी की वजह से भारतीय टीम को जीत मिली और वैभव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.

Related Post

मैच के बाद जब वैभव अपना अवॉर्ड लेने गए, तो उनसे एक खास सवाल पूछा गया है कि जब वैभव बैटिंग कर रहे थे, तो UAE का विकेटकीपर स्टंप के पीछे से कुछ कहकर उन्हें डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश कर रहा था. जब उनसे पूछा गया कि इसके बावजूद उन्होंने अपना फोकस कैसे बनाए रखा, तो वैभव ने कहा, ‘सर मैं बिहार से आता हूं इसलिए कोई पीछे से कुछ भी कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. बात करते रहना विकेटकीपर का काम है. मेरा फोकस अपनी बैटिंग पर था.’

वैभव रिकॉर्ड भी बना रहे है

इस एक बयान से यह साबित हो गया कि 14 साल की उम्र में भी वैभव सूर्यवंशी यह साफ समझते हैं कि दुनिया हमेशा कुछ न कुछ कहेगी, लेकिन अपने काम पर फोकस करना जरूरी है. यह युवा बल्लेबाज साफ तौर पर इसे अमल में ला रहा है, और इसके नतीजे उसकी बैटिंग में दिख रहे है. IPL में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के और सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने के अलावा, उनके नाम यूथ ODI क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा वह हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने है.

Mohammad Nematullah

Recent Posts

भाई को आखिरी कॉल, चीखें और…दिल्ली पुलिस की महिला SWAT कमांडो की बेरहमी से हत्या; पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

SWAT Commando Delhi Murder: 27 साल की महिला पुलिसकर्मी, जो स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT)…

January 29, 2026

पहले लीक हुआ था पर्सनल वीडियो, फिर हुई संदिग्ध हालात में मौत…मशहूर कथावाचक के निधन से खड़े हुए कई सवाल

Who is Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा राजस्थान की चर्चित कथावाचक के तौर पर…

January 29, 2026