PAK vs SA, ODI SERIES, LIVE STREAMING: पाकिस्तान और द.अफ्रीका के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को फैसलाबाद में खेला जाएगा. वनडे सीरीज से पहले दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था. ऐसे में अब द.अफ्रीका की टीम टी-20 की हार का बदला वनडे सीरीज़ में लेना चाहेगी, ते वहीं पाकिस्तान की टीम टी-20 की तरह वनडे में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, तो ऐसे में सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम की कप्तानी नए नवेले कप्तान शाहीन शाह अफरीदी करेंगे, तो ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये सीरीज खास रहेगी और सभी की नज़रें शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी पर टिकीं होंगी. अब सवाल ये है कि आप कैसे इस सीरीज का मज़ा उठा सकते हैं? आप भारत में कैसे इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?
कब, कहां और कैसे देखें PAK vs SA वनडे सीरीज?
पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज का भारत में किसी भी चैनल पर लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा. वहीं अगर आप इस सीरीज को भारत में देखना चाहते हैं, तो मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल Sports TV पर की जाएगी. भारतीय फैंस इस मैच का मज़ा वहां पर ले सकते हैं. पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच में वनडे सीरीज के पहले मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर को 3:30 बजे होगी. इस मैच के लिए टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा.
बाबर-रिज़वान को होगा लिटमस टेस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान की जगह शाहीन शाह अफरीदी को टीम का नया कप्तान बनाया है. तो ऐसे में पाकिस्तान के दोनों सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दोनों खिलाड़ी खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं और अब अगर इन दोनों की ये सीरीज भी खराब जाती है तो फिर इन दोनों के लिए टीम में फिर से वापसी करना काफी ज़्यादा मुश्किल हो जाएगा. दूसरी तरफ मैथ्यू ब्रीट्जके इस सीरीज में द. अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है.
PAK vs SA: पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान: सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हसन नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.
द. अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री

