Categories: खेल

Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्ज ने धमाकेदार शतक लगाया, टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर किया बड़ा करनामा

Jemima Rodrigues: ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 339 रनों का लक्ष्य था. एक तो सेमीफाइनल का दबाव और ऊपर से 339 रनों का लक्ष्य. भारतीय टीम के लिए ये चुनौती आसान नहीं थी. लेकिन जेमिमा ने दमदार अंदाज़ में शतक लगाते हुए भारत को फाइनल तक पहुंचाया.

Published by Pradeep Kumar

Jemimah Rodrigues Century In Semi Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार शतक लगाया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की और स्कोरबार्ड पर भारी भरकम स्कोर लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम  49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के सामने फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 339 रनों का लक्ष्य था. एक तो सेमीफाइनल का दबाव और ऊपर से 339 रनों का लक्ष्य. भारतीय टीम के लिए ये चुनौती आसान नहीं थी. 

जेमिमा ने ठोका दमदार शतक

भारतीय टीम 339 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी और भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 10 रन बनाकर शेफाली वर्मा आउट हो गई. इसके बाद मैदान पर आई जेमिमा रोड्रिग्ज. जेमिमा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना शुरू किया. अभी भारतीय टीम का स्कोर 50 के पार ही पहुंचा था कि स्मृति मंधाना आउट हो गई और भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका. इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 167 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को इस मैच में जीवित रखा. इन दोनों ने बड़े ही बेहतरीन अंदाज़ में भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. बड़े-बड़े शाट्स भी लगाए और समझदारी दिखाते हुए एक-एक, दो-दो रन भी चुराए. इसी बीच पहले जेमिमा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद हरमनप्रीत ने भी फिफ्टी पूरी की. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए लगातार लक्ष्य का पीछा करती जा रही थी और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाएं जा रही थी. इसी बीच 226 रनों के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर 88 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान के आउट होने के बाद भी जेमिमा क्रीज़ पर टिकी रही और रन बनाती रही. आखिरकार जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में शतक जमाते हुए भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. जेमिमा ने 115 गेंदों का सामना करते हुए ये शतक पूरा किया.

ये भी पढ़ें-India vs Australia, 2nd T-20I Live Streaming: कब, कहां, कैसे देखें दूसरा टी-20 मैच? जानिए इस मुकाबले के जुड़ी पूरी डिटेल

Related Post

जेमिमा पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी

जेमिमी की बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दे दी. भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीता और सीधे वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया. 339 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए भारतीय टीम ने महिला वनडे क्रिकेट के सबसे बडे लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. जेमिमा ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 127 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी. अब वर्ल्ड के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला द.अफ्रीका की टीम से होगा.

ये भी पढ़ें-IPL 2026 MINI AUCTION से पहले हुआ बड़ा बदलाव, अब MI में हुई निकोलस पूरन और 18 टाइटल जीतने वाले तूफानी खिलाड़ी की एंट्री

Pradeep Kumar

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025