Jasprit Bumrah Happy Birthday 2025: भारत क्रिकेट टीम के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आज (6 दिसंबर) जन्मदिन है. बुमराह आज 32 साल के हो गए हैं. सटीक यॉर्कर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले जसप्रीत बुमराह को भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज में एक माना जाता है. बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ गया था. बुमराह जब महज 7 साल के थे, तो उनके पिता का निधन हो गया था.
ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत कौर ने उन्हें बड़ी मुश्किलों से पाला-पोसा. जसप्रीत घर के अंदर दीवार और फर्श के जोड़ पर गेंद फेंककर अभ्यास करते थे. बुमराह उस वक्त वसीम अकरम और वकार यूनुस से प्रेरित थे.
आईपीएल के अपने पहले सीजन में सिर्फ दो मैच खेले थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया. अपने पहले आईपीएल सीजन में बुमराह सिर्फ 2 ही मैच खेल सके, जिसमें कुल 3 विकेट हासिल किए. इसी साल बुमराह ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
इसके बाद साल 2016 बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया. बुमराह ने जनवरी 2016 में वनडे और टी-20 करियर की शुरुआत की. बुमराह ने अपनी गति और यॉर्कर गेंदबाजी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए शानदार छाप छोड़ी. उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले, जबकि टी-20 करियर की शुरुआत 3.3 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट के साथ की.
52 टेस्ट मैचों में बुमराह ले चुके हैं 234 विकेट
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मुकाबलों में 200 विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 52 मैच खेले हैं, जिसमें 19.79 की औसत के साथ 234 विकेट हासिल किए हैं.
जसप्रीत बुमराह सिर्फ टेस्ट में ही नहीं, बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. बुमराह ने 89 वनडे मुकाबलों में 23.55 की औसत के साथ 149 विकेट निकाले हैं. इसके अलावा टी-20 की बात करें तो उन्होंने 80 मैचों में 99 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही आईपीएल की बात करें तो 145 मैचों में अब तक 183 विकेट ले चुके हैं.

