Royal Challangers Bengaluru: IPL 2026 से पहले एक बड़ा बदलाव होने वाला है. IPL 2025 की चैंपियन और पूर्व WPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम बिकने जा रही है. RCB के मौजूदा मालिक ने इस फ्रेंचाइजी को बेचने का ऐलान कर दिया है. RCB की टीम आईपीएल की शुरुआत 8 टीमों में से एक हैं और अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस फ्रेंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगले साल मार्च से पहले इस फ्रेंचाइजी को नया मालिक मिल जाएगा. अब ये नया मालिक ही IPL और WPL में टीम को चलाएगा.
RCB के IPL 2025 जीतने के कुछ दिनों के बाद से ही इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मौजूदा मालिक इस फ्रेंचाइजी को बेचना चाहते हैं. कुछ बड़े बिजनेस घरानों ने इस डील के लिए अपनी दिलचस्पी भी दिखाई थी, लेकिन तब तक ये सिर्फ और सिर्फ अटकलें ही थीं. लेकिन अब इन ये साफ हो गया है कि मार्च 2026 से पहले RCB की टीम को नया मालिक मिल जाएगा, क्योंकि इस टीम के मौजूदा ओनर डिएजियो (Diageo) ने इसका ऐलान कर दिया है. डिएजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें ये बताया गया है कि उसकी सब्सिडिएरी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने फ्रेंचाइजी में स्ट्रैटेजिक रिव्यू शुरू किया है.
देखिए जो चिट्ठी RCB के मालिकों ने BSE को भेजी है.
IPL और WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) कंपनी चलाती है. यह कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की है, और USL खुद ब्रिटेन की कंपनी डिएजियो (Diageo) की भारतीय शाखा है.
अब डिएजियो ने BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को बताया है कि उसने RCB चलाने वाली इस कंपनी में अपने निवेश की समीक्षा शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी इसका मतलब है कि IPL 2026 या WPL 2026 से पहले RCB को नया मालिक मिल सकता है.
RCB की शुरुआत कैसे हुई थी?
जब 2008 में IPL शुरू हुआ था, तब 8 शहरों की टीमों की बोली लगाई गई थी. बेंगलुरु की टीम (RCB) की बोली विजय माल्या ने जीती थी. उन्होंने करीब 111.6 मिलियन डॉलर (लगभग 600–700 करोड़ रुपये) में टीम खरीदी थी. उस समय माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के मालिक थे. लेकिन 2013 में डिएजियो ने USL में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली और 2014 में 54% से ज़्यादा शेयर लेकर कंपनी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. तब से RCB का संचालन डिएजियो करती आ रही है.
RCB की ट्रॉफियां और मौजूदा स्थिति
2024 में RCB ने पहली बार WPL (महिला IPL) का खिताब जीता. 2025 में, यानी IPL के 18वें सीजन में, RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी भी जीत ली. RCB के IPL चैंपियन बनने के कुछ हफ्तों बाद ललित मोदी ने दावा किया कि यह टीम बेची जाने वाली है और इसकी कीमत 2 से 2.5 बिलियन डॉलर (लगभग 17,000 करोड़ रुपये) तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले इन 5-5 धुरंधरों को रिलीज़ करेगी SRH! 50 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी नीलामी में!
कौन खरीद सकता है RCB?
खबरों के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदर पूनावाला RCB खरीदने में रुचि दिखा चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “सही कीमत पर RCB एक बेहतरीन टीम होगी.” इसके अलावा, JSW स्पोर्ट्स और कुछ अन्य कंपनियों के नाम भी संभावित खरीदारों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-CSK IPL 2026 Auction Purse: सीएसके करेगी बड़े बदलाव की तैयारी, इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर बढ़ा सकती है पर्स

