India vs South Africa 3rd ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने रांची में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 17 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक बन गया है.
विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा था.
विराट कोहली का भी रहा है शानदार रिकॉर्ड
यह नहीं इस मैदान पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का रिकॉर्ड भी जबरदस्त रहा है. विराट कोहली ने यहां 7 मुकाबलों में 97.83 की औसत के साथ 587 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने 20 अक्टूबर 2010 को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 121 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौकों के साथ 118 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली ने 2 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाउ 123 गेंदों में 117 रन बनाए थे.
24 नवंबर 2013 को विराट कोहली इस मैदान पर शतक से महज 1 रन दूर रह गए. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 गेंदों में 9 चौकों के साथ 99 रन बनाए थे. कोहली ने 29 अक्टूबर 2016 को अपना चौथा मैच खेला था, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रन बनाए.
जीरो पर भी आउट हो चुके हैं विराट कोहली
फिर 24 अक्टूबर 2018 को कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 157 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. 18 दिसंबर 2019 को कोहली यहां पहली और इकलौती बार ‘शून्य’ पर आउट हुए. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ था. 19 मार्च 2023 को कोहली ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रन की पारी खेली थी.
अब एक बार फिर से देशवासियों को उम्मीद है कि विराट कोहली का बल्ला चले और भरतीय टीम यहां के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करे.

