India vs England: भारतीय टीम ने England के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। बता दें, इस धमाकेदार जीत के बाद अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। एजबेस्टन की करारी हार ने इंग्लैंड को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है, इसी के चलते अब उन्होंने पिच को लेकर एक खास प्लान तैयार किया है।
पिच को लेकर नई डिमांड
खबर है कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की पिच को तेज और उछालभरी बनाने की मांग की है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकुलम ने एमसीसी के चीफ ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से कहा है कि वह ऐसी पिच तैयार करें जिसमें तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिले और साइड मूवमेंट भी दिखे। मैकुलम चाहते हैं कि मुकाबला रोमांचक हो और इसके लिए वह पिच को निर्णायक फैक्टर बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने इसी मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी तेज गेंदबाजों ने कमाल दिखाया था।
Jofra Archer की वापसी से बढ़ी उम्मीदें
इंग्लैंड टीम के लिए एक राहत की खबर यह भी है कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव तय माने जा रहे हैं, खासकर पेस अटैक को और मजबूत करने की दिशा में।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
दूसरी तरफ भारतीय टीम की बात करें तो एजबेस्टन टेस्ट में स्टार गेंदबाज़ कहे जानें वाले जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी वापसी लगभग तय है। कप्तान शुभमन गिल ने भी संकेत दिए थे कि बुमराह अगला मैच खेलेंगे। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को और मजबूती मिलेगी।
2021 की यादें फिर से ताजा होंगी?
टीम इंडिया ने 2021 में लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी और मोहम्मद सिराज ने 8 विकेट लेकर इंग्लैंड को धूल चटाई थी। अब एक बार फिर भारतीय टीम इसी जज़्बे के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। वहीं, भारतीय टीम चाहेगी की अगला मैच जीतकर टेस्ट सीरीज में 2 -1 बढ़त हासिल कर ले।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की यह पिच प्लानिंग उनके पक्ष में जाती है या खुद उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है। क्योंकि टीम इंडिया के पास भी तेज गेंदबाजों की ऐसी फौज है जो किसी भी पिच पर कहर ढा सकती है। वहीं,जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम की गेंदबाज़ी को और मजबूत कर दिया है।

