Categories: खेल

WTC Points Table: भारत की रिकॉर्ड जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, देखें कौन है टॉप पर और किसे हुआ नुकसान

भारत की इस जीत का सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर पड़ा है। अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया 24 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने अपने दोनों टेस्ट मैच जीते हैं। श्रीलंका 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 1 मैच जीता और 1 ड्रॉ खेला। टीम इंडिया इस जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। भारत के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार है, जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं।

Published by

WTC Points Table: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी है। जानकारी के अनुसार, यह भारत की विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस धमाकेदार जीत के बाद WTC की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

शुभमन गिल का करिश्मा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाज़ों ने भी कमाल दिखाया और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। बता दें, मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेट दिया।

दूसरी पारी में भी भारत का दबदबा कायम रहा। टीम ने 527 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का असंभव सा लक्ष्य दिया। चौथे दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल देर से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, आकाश दीप ने एक बार फिर कहर बरपाया और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाते हुए मैच में कुल 10 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीत लिया।

Related Post

पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

भारत की इस जीत का सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर पड़ा है। अब तक खेले गए मुकाबलों के बाद ऑस्ट्रेलिया 24 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने अपने दोनों टेस्ट मैच जीते हैं। श्रीलंका 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 1 मैच जीता और 1 ड्रॉ खेला। टीम इंडिया इस जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है। भारत के 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार है, जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं। बता दें, इंग्लैंड जो पहले टॉप 2 में थी, अब चौथे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, इंग्लैंड के भी भारत के बराबर 12 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में फर्क है।

इस लिस्ट में बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है, जिसने 2 में से 1 मैच हारा और 1 ड्रॉ खेला है। उनके खाते में 4 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम दो हार के साथ सबसे नीचे यानी छठे स्थान पर है। WTC की रेस अब और दिलचस्प हो चुकी है, और भारत की यह जीत भविष्य की रणनीति के लिए बड़ा संकेत है।

India vs England: भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला, घातक गेंदबाज को Lord’s टेस्ट के लिए टीम में किया शामिल

Happy Birthday Dhoni: द मैन, द मिथ, द लेजेंड…! यूं ही नहीं बनता कोई Ms Dhoni, जन्मदिन पर जानिए माही के 5 शानदार किरदार

Published by
Tags: ICC Ranking

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025