IND W vs SA W, WORLD CUP FINAL: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भारती. टीम की ओपनिंग बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने इस मैच में 87 रन बनाए. भले ही शेफाली वर्मा अपने शतक से चूक गईं हों, लेकिन उन्होंने इस दौरान कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए. वर्ल्ड कप के फाइनल में द.अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी मैदान पर आई. इन दोंनों भारतीय ओपनर्स ने 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन इस शतकीय साझेदारी के तुरंत बाद ही स्मृति मंधाना 45 रनों पर आउट हो गई. स्मृति के आउट होने के बाद भी शेफाली का बल्ला चलता रहा. वो रन बनाती रही और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाती रही. इसी बीच शेफाली ने 8 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
शेफाली ने खेली खास पारी
शेफाली वर्मा के लिए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच उनके करियर का सबसे बड़ा मैच रहा. इस मुकाबले में शेफाली ने अभी तक का अपना वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया. भले ही शेफाली इस मैच में अपने शतक से चूक गई हो, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के बड़े स्कोर की नींव तो रख ही दी थी. शेफाली ने इस मैच में 78 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शेफाली अब भारतीय महिला टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. शेफाली ने इस मामले में पूनम राउत के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी.
शेफाली की रिकॉर्डतोड़ पारी
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 12 साल पुराने एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रही. वह अब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. शैफाली से पहले ये रिकॉर्ड जेस कैमरोन जो अब जेस डफिन के नाम से पहचानी जाती हैं उनके नाम था, जिन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 75 रनों की पारी 23 साल 235 दिन की उम्र में खेली थी. वहीं शेफाली ने अब इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, जिसमें उन्होंने 21 साल 278 दिन की उम्र में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में 50 प्लस रनों की पारी खेली है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T-20I: वॉशिंगटन सुंदर की अद्भुत पारी पड़ी कंगारुओं पर भारी, रिकॉर्ड जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर
बेमिसाल शेफाली का कमाल
शेफाली वर्मा के लिए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच उनके करियर का सबसे बड़ा मैच रहा. इस मुकाबले में शेफाली ने वो कर दिखाया जो आजतक कोई भी भारतीय ओपनर नहीं कर पाया था. ना तो महिला क्रिकेट में और ना ही पुरुष क्रिकेट में. जी हां, शेफाली वर्मा अब वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय ओपनर बन गई हैं. महिला और पुरुष वर्ल्ड कप के फाइनल में शेफाली के 87 रन किसी भी ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर है.
ये भी पढ़ें-IND vs AUS, 3rd T-20I: अभिषेक शर्मा ने तूफानी रिकॉर्ड बनाया, नंबर-1 की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया
