IND-W vs SA-W, World Cup Final: भारत और द.अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में ये ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा. इसी के साथ हमें महिला वनडे वर्ल्ड कप की चौथी चैंपियन टीम भी मिल जाएगी. इस मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना हैं, हरमनप्रीत कौर हैं, जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष हैं. इसके अलावा भारत की गेंदबाज़ी की बात करें तो टीम इंडिया के पास दीप्ति शर्मा जैसी ऑलराउंडर और श्री चरणी जैसी गेंदबाज़ हैं. लेकिन बात करते हैं कि दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों में कौन है ज़्यादा खतरनाक और कैसा रहा है उनका प्रदर्शन?
इन द.अफ्रीकी खिलाड़ियों से रहना होगा बचके!
महिला वर्ल्ड के फाइनल में भारतीय टीम को अगर पहली बार खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें द.अफ्रीका की दो खिलाड़ियों से बचके रहना होगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने से रोकना होगा. इनमें पहली हैं द.अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 143 गेंदों पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा जो दूसरी दमदार खिलाड़ी हैं वो हैं मरिजेन कैप्प. मरिजेन कैप्प ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 5 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी थी और अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम किरदार निभाया था. ऐसे में भारतीय टीम को खिताबी जंग में इन दोनों खिलाड़ियों पर लगाम लगानी होगी. अब दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों का तो हमें पता चल गया, अब बात कर लेते हैं इन खिलाड़ियों को आपसी बैटल की.
आपसी बैटल में कौन किस पर भारी?
भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड द.अफ्रीकी खिलाड़ी मरिजेन कैप्प के खिलाफ बहुत ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है. मंधाना ने मरिजेन कैप्प की 116 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 72 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मृति ने 3-3 बार अपना विकेट भी गंवाया है. मंधाना का मलाबा के खिलाफ भी रिकॉर्ड ठीक-ठाक ही है. मलाबा की 81 गेंदों में उन्होंने 67 रन बनाए, लेकिन 3 बार आउट भी हुईं.
अब बात कर लेते हैं कप्तान हरमप्रीत कौर की. हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलते हगुए 89 रन बनाए थे. मगर द.अफ्रीका के खिलाफ हरमनप्रीत का बल्ला कम ही बोलता है. क्योंकि मरिजेन कैप्प के खिलाफ 80 गेंदों का सामना करते हुए भारतीय कप्तान 4-4 बार अपना विकेट गंवा चुकी हैं. ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया को मरिजेन कैप्प के खिलाफ थोड़ा संभल कर बल्लेबाज़ी करनी होगी.
जोमिमा रोड्रिग्ज की बात करें तो उन्होंने भी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा और तीसरी बार टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में अहम योगदान दिया. लेकिन द.अफ्रीका के खिलाफ जेमिमा का रिकॉर्ड सबसे ज़्यादा खराब है. क्योंकि मरिजेन कैप्प के खिलाफ जेमिमा ने 14 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 4 रन बनाए हैं और 2-2 बार अपना विकेट भी गंवाया है. हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि जेमिमा और हरमनप्रीत कौर दोनों ने पिछले मैच में रन बनाए हैं और इसी मैदान पर बनाए हैं. ऐसे में ये चीज़ दोनों का आत्मविश्वास जरुर बढ़ा रही होगी.
टीम इंडिया की बैटिंग और द.अफ्रीका की गेंदबाज़ी की बात तो हमने कर ली, अब बात कर लेते हैं द.अफ्रीका की बल्लेबाज़ी और भारत की गेंदबाज़ी की.
भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ कैसा है द.अफ्रीकी बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड?
द.अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. वोल्वार्ट शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक भी जड़ा था. तो ऐसे में इस खतरे को भारतीय टीम को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजना होगा. मौजूदा वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा 17 विकेट ले चुकी हैं, लेकिन वोल्वार्ट दीप्ति को अच्छे से खेलना जानतीं हैं. दीप्ति की 173 गेंदों पर वोल्वार्ट ने 95 रन बनाए हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि दीप्ति ने उन्हें 3-3 बार आउट भी किया है. वहीं दीप्ति ने ताजमिन ब्रिट्स को एक बार आउट किया है. ब्रिट्स ने दीप्ति की 38 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं.
अब बात कर लेते हैं मरिजेन कैप्प की. ये खिलाड़ी भारतीय टीम को गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी से भी परेशान कर सकती है. मरिजेन कैप्प, दीप्ति के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करती रही हैं. उन्होंने दीप्ति की 130 गेंदों पर 107 रन बनाए हैं. हालांकि भारतीय ऑलराउंडर ने मरिजेन कैप्प को 3-3 बार आउट भी किया है. श्री चरणी इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुकी हैं, जो सिनालो जाफ्टा पर भारी पड़ी हैं. उन्होंने जाफ्टा को 9 गेंदों में 2 बार आउट किया है. तो ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए इस फाइनल मुकाबले के जबरदस्त रहने की उम्मीद है, लेकिन अब एक नज़र डाल लेते हैं दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर.
IND-W vs SA-W का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और द.अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच अभी तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इन 34 मैचों में 20 बार बाज़ी भारतीय टीम ने मारी है. तो वहीं 13 मुकाबले द.अफ्रीकी टीम के नाम रहे हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच रद्द हुआ है.
IND-W vs SA-W का वनडे रिकॉर्ड
मैच- 34
भारत जीता- 20
द.अफ्रीकी जीता- 13
नतीजा नहीं- 1
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
